एनएच 106 पर पंप कर्मी से 2.65 लाख की लूट
सिंहश्वर : थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर-पिपरा एनएच 106 पर मंगलवार की रात को सवा नौ बजे अपराधियों ने बाबा फ्यूल सेंटर के कर्मचारियों से दो लाख पैसठ हजार रुपये लूट लिये. बाबा फ्यूल सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि उनके दो कर्मचारी उपेंद्र महतो, पटना निवासी व उपेंद्र पोद्दार कलवारा सिंहेश्वर बाइक से पूर्व की […]
सिंहश्वर : थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर-पिपरा एनएच 106 पर मंगलवार की रात को सवा नौ बजे अपराधियों ने बाबा फ्यूल सेंटर के कर्मचारियों से दो लाख पैसठ हजार रुपये लूट लिये. बाबा फ्यूल सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि उनके दो कर्मचारी उपेंद्र महतो, पटना निवासी व उपेंद्र पोद्दार कलवारा सिंहेश्वर बाइक से पूर्व की तरह दिनभर की गयी. तेल बिक्री की रुपये लेकर मालिक के घर जा रहा था.
पेट्रोल पंप से लगभग बीस से तीस मीटर के दूरी पर जाते ही पूर्व से ही घात लगाकर दो बाइक पर चार अपराधी पहले से ही खड़े थे. जैसे ही कर्मचारी उनतक पहुंचे कि अपराधियों में से किसी एक ने उनपर लाठी से प्रहार कर दिया. लाठी से प्रहार करने के दौरान एक कर्मचारी खेत की ओर भागने लगा. दूसरा वहीं खड़ा रहा. जिसे अपराधियों ने हथियार दिखाकर पहले बाइक की चाभी ले लिया और बाइक के डिक्की में रखे रुपये लेकर सिंहेश्वर की ओर भाग निकलें. लाठी के प्रहार से घायल कर्मचारी को सबसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र भेजा गया. पीड़ित मालिक दिलीप खंडेलवाल को जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय थाने को सुचना दी.