खड़गपुर बाजार बंद, नहीं चले वाहन
हरि सिंह कॉलेज में कुव्यवस्था का विरोध बैंक, स्कूल में लगे रहे ताले, बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन एबीवीपी ने किया था आह्वान, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया समर्थन हवेली खड़गपुर : हरि सिंह कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में गुरुवार को खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय बंद रहा. बाजार की सभी छोटे-मोटे दुकानों से लेकर […]
हरि सिंह कॉलेज में कुव्यवस्था का विरोध
बैंक, स्कूल में लगे रहे ताले, बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन
एबीवीपी ने किया था आह्वान, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया समर्थन
हवेली खड़गपुर : हरि सिंह कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में गुरुवार को खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय बंद रहा. बाजार की सभी छोटे-मोटे दुकानों से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. जबकि बैंक व स्कूल-कॉलेजों में ताले लगे रहे. बंद समर्थकों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया और टायर जला कर आवागमन को बाधित किया. बंद का आह्वान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने किया था, जिसको खड़गपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन दिया था.
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
बंद के समर्थन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर जहां नारेबाजी की. वहीं जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किया. परिषद के नगर मंत्री सौरभ सिंघानिया, सहमंत्री दीपक यादव, उपाध्यक्ष शैलेश पंडित, विभाग प्रमुख मुकेश कुमार, जिला संयोजक अभिषेक कुमार बमबम, उपाध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमारी अनामिका, सन्नी कुमार यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने ‘अब जाग उठा ललकार, नहीं चलेगा भ्रष्टाचार’ जैसे नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक कुलपति से वार्ता के बाद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जायेगा तब तक अनशन जारी रहेगा. इस दौरान बैंक, स्कूल, बाजार बंद रहे.
कांवरियों को हुई परेशानी
तारापुर-संग्रामपुर-जमुई-बरियारपुर मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. फलत: सावन मास में कांवरियों वाहनों को भारी परेशानी हुई.
बंद का समर्थन मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर, भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई, कोचिंग संस्थाओं के संचालक व अभिभावकों ने भी किया. अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद, बीडीओ विनय कुमार, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश राय ने अनशनकारियों को समझाने बुझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन अनशनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे.