10 लीटर देसी शराब व बाइक जब्त
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा स्थित धर्मकांटा के समीप सोमवार दोपहर करीब दस लीटर देसी शराब व एक बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया. जबकि बाइक सवार शराब व मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाइक से देसी शराब […]
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा स्थित धर्मकांटा के समीप सोमवार दोपहर करीब दस लीटर देसी शराब व एक बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया. जबकि बाइक सवार शराब व मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाइक से देसी शराब लाया जा रहा है. युवक जैसे ही पुलिस को देखा की सड़क
किनारे अपनी गाड़ी हीरो स्मार्ट बीआर 34 जे
5473 छोड़ कर भाग निकला. जब्त बाइक काशनगर ओपी क्षैत्र के बिंदटोली की है.उक्त बाबत सोनवर्षा के थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है.