31 हजार का रेडीमेड कपड़ा सामान जब्त
Advertisement
दो युवकों को लिया हिरासत में
31 हजार का रेडीमेड कपड़ा सामान जब्त कुनौली : सीमावर्ती क्षेत्र स्थित पिलर संख्या 223 /2 के पास से एसएसबी 45 बी बटालियन व क्षेत्र संगठन वीरपुर शाखा के जवानों द्वारा दो व्यक्ति सहित 31 हजार का रेडीमेड कपड़ा सामान जब्त किया गया है. 45 वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा असिस्टेन्ट कमांडेंट जे एस शेखावत […]
कुनौली : सीमावर्ती क्षेत्र स्थित पिलर संख्या 223 /2 के पास से एसएसबी 45 बी बटालियन व क्षेत्र संगठन वीरपुर शाखा के जवानों द्वारा दो व्यक्ति सहित 31 हजार का रेडीमेड कपड़ा सामान जब्त किया गया है. 45 वीं बटालियन के सहायक समादेष्टा असिस्टेन्ट कमांडेंट जे एस शेखावत ने बताया कि सोमवार के सुबह दो व्यक्ति रेडीमेड के कपड़े से भरे दो कार्टून इंडिया से नेपाल ले जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना जवानों को मिली.
जहां जवानों ने तत्परता के साथ सामग्री समेत दोनों युवक को धर दबोचा.
पकड़े गये व्यक्ति सप्तरी नेपाल के लोखरम निवासी प्रेमानन्द मेहता व जीवानंद मेहता बताया जा रहा है. जब्त सामग्री का अनुमानित कीमत 31 हजार 300 लगायी गयी है. श्री शेखाबत ने बताया कि हिरासत में लिये गये व्यक्ति व सामग्री कुनौली कस्टम को सौंप दी गयी. इस कार्रवाई में एसएसबी की ओर से प्रोबिर रॉय, धर्मेंद्र कुमार,
कमल वर्मन और एरिया क्षेत्र संगठन शाखा कुनौली के निताई पाल मुकेश कुमार और वीरेंद्र द्विवेदी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement