आलमनगर : बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर में सावन की दूसी सोमवारी को भक्तों का जन सैलाब बोलबम के नारे से गुंजायमान हुआ पुरा वातावरण. लगभग 50 हजार से अधिक लोगों ने बाबा सर्वेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान मंदिर में लंबी कतार लगी रही. भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर बाबा सर्वेश्वर नाथ का जलाभिषेक कराया.
वहीं लगभग एक हजार श्रद्धालुओं ने महादेवपुर घाट से जल भर कर पांव पैदल बाबा सर्वेश्वर नाथ पहुंच कर जलाभिषेक किया. वहीं हजारों श्रद्धालुओं ने मोटरसाइकिल से गंगाजल लेकर जलाभिषेक किया. डाक बम के लिए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गयी थी. वहीं डुमरी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से बैलदौर, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य शिवमंदिर के जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालु महादेवपुर घाट से पांव पैदल आलमनगर होकर आये.