तीसरे दिन छात्रों की हालत बिगड़ी
बीएनएमयू . अनशनकारियों ने दवा व पानी लेने से किया इनकार बीएन मंडल विवि में दस सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनशन कर रहे छात्र नेताओं की हालत नाजुक होती जा रही है. अनशन के तीसरे दिन बुधवार को अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल की मेडिकल टीम विवि पहुंची. मधेपुरा : […]
बीएनएमयू . अनशनकारियों ने दवा व पानी लेने से किया इनकार
बीएन मंडल विवि में दस सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनशन कर रहे छात्र नेताओं की हालत नाजुक होती जा रही है. अनशन के तीसरे दिन बुधवार को अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल की मेडिकल टीम विवि पहुंची.
मधेपुरा : बीएन मंडल विवि में दस सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनशन कर रहे छात्र नेताओं की डॉक्टरों द्वारा एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार व एआइएसएफ के विवि प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर के स्वास्थ्य की जांच की गयी. अनशनकारियों की जांच कर सदर अस्पताल के डॉक्टर कुमार संदेश झा ने बताया कि छात्रों का रक्तचाप काफी घट गया है.
वहीं दोनों अनशनकारी छात्र नेता के शरीर में पानी की कमी पायी गयी है, तुरंत इन्हें गहन चिकित्सा की जरूरत है. लेकिन अपने हठ पर डटे अनशनकारियों ने डॉक्टरों द्वारा दी जा रही दवा व पानी लेने से इंकार कर दिया.
जिसके कारण शाम होते होते दोनों छात्र नेता की हालात और बिगड़ गयी. मौके पर अनशनकारी मनीष व राठौर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे बीएन मंडल विवि प्रशासन के खिलाफ यह लड़ाई करो या करो की स्थिति में आ गयी है. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन जब तक हमारी मांगों पर अमल करते हुए कार्रवाई नहीं करती है, तब तक बिना दवा व पानी के अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा. हालांकि देर शाम तक विवि प्रशासन द्वारा अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया गया. समाचार प्रेषण तक विवि प्रशासन का प्रयास सफल नहीं हो सका था.
अनशन को मिल रहा
है समर्थन
अब धीरे धीरे विभिन्न संगठन से जुड़े लोग अनशन के समर्थन में उतरने लगे है. बुधवार का अनशन स्थल पर पहुंच कर एआईएसएफ पूर्व राज्य सचिव प्रमोद प्रभाकर एवं एसएफआई के पूर्व राज्य सचिव गणेश मानव, डा आलोक कुमार ने अनशनकारी छात्रों को नैतिक समर्थन देते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ आवाज बूलंद की. वहीं उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से इस आर पार की लड़ाइ्र में आगे बढ कर समर्थन देने की बात कही.
अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर सड़क पर उतरे छात्र
अनशन के समर्थन में छात्र संगठनों ने अनिश्चिकालीन विवि बंद कराने का किया एलान
मुख्य गेट पर की तालाबंदी, कुलपति का फूंका पुतला
परीक्षा विभाग के सामने अनशन पर बैठे छात्र व आंदोलनकारी छात्र नेता .
अनशन के समर्थन में सड़क पर उतरे छात्र
अनशन के समर्थन में विवि अंतर्गत सात जिलों के छात्र नेता बुधवार को सड़क पर उतर गये. विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्र नेताओं ने विवि मुख्य गेट को बंद कर एनएच 106 पर प्रदर्शन करते हुए कुलपति डा विनोद कुमार का पुतला जलाया. पूतला दहन करते हुए एसएफआई के सारंग तनय एवं एनएसयूआई के सहरसा जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि गुरुवार से विवि अंतर्गत सभी जिलों में प्रदर्शन होगा.
छात्र संगठन का आज से अनिश्चितकालीन विवि बंद
अनशनकारियों की हालत बिगड़ने की सूचना पर छात्र नेताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुच गया है. अनशनकारियों के समर्थन में विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि विवि प्रशासन की हठधर्मिता नहीं चलेगी. अनशनकारियों की मांगों पर विवि को वार्ता करना ही होगा. छात्र संगठनों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन विवि बंद कराने का एलान किया. उनका कहना है मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
विवि प्रशासन को चुकानी होगी महंगी कीमत
मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि अनिश्चिकालीन आमरण अनशन के दौरान अनशनकारी छात्र नेताओं को अगर कुछ हुआ तो इसकी मंहगी कीमत विवि प्रशासन को चूकानी होगी. विवि में आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि अगर गुरुवार तक हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो विवि को अनिश्चिकालीन समय के लिए बंद करा दिया जायेगा. वहीं अनशन पर बैठे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार एवं एआईएसएफ के विवि प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह अनशन विवि के अस्तित्व की लड़ाई है, अंतिम सांस तक इसे अंजाम तक ले जाया जायेगा.
अनशन के समर्थन में छात्र संगठनों का उग्र प्रदर्शन
संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले बीएनएमयू बचाओ आंदोलन अब उग्र रूप धारण कर लिया है. अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के तीसरे दिन छात्र नेताओं ने विवि में जम कर प्रदर्शन किया. अनशन का समर्थन करते हुए दर्जनों छात्र नेता विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विवि मुख्य गेट में तालाबंदी कर दी. इस दौरान मुख्य गेट पर छात्रों ने कुलपति डा विनोद कुमार पूतला फूंका. पूतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के सहरसा जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि विवि में भ्रष्टाचार शिखर पर है.
इस मिटाने के लिए संयुक्त् छात्र संगठन के छात्र नेता विगत तीन दिनों से अनशन पर है. इस दौरानर एसएफआई के सारंग तनय, एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, विराज काश्यप, विकास कुमार, खगेश कुमार, निलेश कुमार, निशांत, सुलेमान, खूर्शिद, गौरव कुमार, निवास कुमार, एआईएसएफ के कॉलेज अध्यक्ष आरके रंजन, हिमांशु राज, नीरज कुमार, मयंक कुमार, सुरेश , एसएफआई के रामभजन, मंजय, प्रमेश, सुबोध, आशीष, पिंटू सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र नेता मौजूद थे.