profilePicture

रजिस्ट्रार के निजी सचिव पर जानलेवा हमला

दुस्साहस. एक दर्जन लोगों ने रिवाल्वर िछन कर की फायरिंगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:58 AM

दुस्साहस. एक दर्जन लोगों ने रिवाल्वर िछन कर की फायरिंग

थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के मामले में शुरू कर दी गयी कार्रवाई
घायल से मिलने पहुंचे अधिकारी
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के अंतर्गत संत अवध बिहारी डिग्री कॉलेज के समीप बीएनएमयू रजिस्ट्रार के निजी सचिव राजीव कुमार पर गुरुवार की सुबह एक दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले मे कुलसचिव के निजी सचिव राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उपचार के बाद स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में सचिव से मिलने विवि के तमाम आलाधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ रजिस्ट्रार डा कुमारेश प्रसाद सिंह मिलने पहुंचे. मौके पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन की उदासीन रवैया को देख विवि के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. मामला भूविवाद का बताया जा रहा है.सदर अस्पताल में इलाजरत रजिस्ट्रार के निजी सचिव राजीव कुमार ने बताया कि सुबह जब विवि पहुंचा तो जानकारी मिली की वार्ड नंबर एक स्थित मेरे जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन घेराबंदी कर घर बनाया जा रहा है. जब वहां पहुंच कर उन्हें कार्य करने से मना किया तो मो नीजामउद्धीन के पुत्र बाबू साहेब ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनलोगों ने मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर छीन ली और मेरे ही रिवाल्वर से फायरिंग कर वहां दहशत कायम कर दिया. जब हम वहां से किसी तरह निकलने का प्रयास करने लगे तो उनलोगों ने ईट पत्थर, लाठी डंडे व चाकू से हमला कर दिया.
थाने में दिया आवेदन
वहीं गले का चैन एवं जेब में रखे नगद राशि भी छीन ली. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रजिस्ट्रार के निजी सचिव ने थाने में आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं आरोपित पक्ष मो निजामउद्धीन के पुत्र बाबू साहेब ने अपनी निजी जमीन पर मचान बनाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version