पार्षद पुत्र को बेरहमी से पीटा

रंजिश. पूर्व नप अध्यक्ष के पति ने पैसा वापस नहीं करने के आरोप में वार्ड पार्षद वनिता देवी के पुत्र प्रकाश कुमार को पूर्व नप अध्यक्ष निर्मला देवी के पति रवींद्र यादव द्वारा पैसा वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरेराह पूर्णिया गोला चौक के समीप पकड़ कर पिटाई की गयी. मधेपुरा : अविश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 5:59 AM

रंजिश. पूर्व नप अध्यक्ष के पति ने पैसा वापस नहीं करने के आरोप में

वार्ड पार्षद वनिता देवी के पुत्र प्रकाश कुमार को पूर्व नप अध्यक्ष निर्मला देवी के पति रवींद्र यादव द्वारा पैसा वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरेराह पूर्णिया गोला चौक के समीप पकड़ कर पिटाई की गयी.
मधेपुरा : अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मतदान में भाग न लेने तथा समर्थन न करने की रंजिश खुल कर सड़कों पर आ गयी है. इस कड़ी में शनिवार की सुबह एक पार्षद पुत्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. इस बाबत प्राप्त सामचार के अनुसार वार्ड पार्षद वनिता देवी के पुत्र प्रकाश कुमार को पूर्व नप अध्यक्ष निर्मला देवी के पति रवींद्र यादव द्वारा पैसा वापस नहीं करने का आरोप लगाते हुए सरेराह पूर्णिया गोला चौक के समीप पकड़ कर पिटाई की गयी. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस द्वारा प्रकाश को वहां से निकाल कर ले जाया गया. इसके बाद थाने में भी हाइप्रोफाइल ड्रामा जारी रहा. इस बाबत थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले में कई आवेदन प्राप्त हुए है. सभी पर जांच जारी है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
हम पार्टी ने की त्वरित कार्रवाई की मांग : वार्ड पार्षद पुत्र की पिटाई का विरोध करते हुए हिंदुस्तान आवाम मोरचा सेक्यूलर के जिलाध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वालों पर अगर प्रशासन कड़ी कार्रवाई नहीं करता है तो हम पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि महज थोड़े से समय के लिए मुख्य पार्षद को बदलने का प्रयास करना विकास को बाधित करना सरीखा था. डा विशाल कुमार बबलू की जीत सामाजिक न्याय की जीत है. इस जीत से तिलमिलाएं लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है. ऐसे लोगों के बारे में जनता बेहतर जानती है. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अविलंब इस मामले में कार्रवाई की जाये.
पार्षदों ने की घटना की निंदा
शनिवार की अहले सुबह एक वार्ड पार्षद पुत्र पर पैसा लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए पिटाई करने की निंदा करते हुए नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद ने इस मामले में विरोध दर्ज कराया. इस बाबत वार्ड पार्षद मुकेश कुमार, ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुन्ना, दिनेश ऋषिदेव, मीरा कुमारी, रतन देवी, राहिला कौशर, सुधा कुमारी आदि ने कहा कि किसी भी वार्ड पार्षद या उसके परिजन के साथ किस प्रकार की घटना को एक वार्ड पार्षद पति द्वारा अंजाम देना बेहद शर्मनाक है. सबों ने पुलिस से पार्षदों एवं उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
क्या है मामला : रवींद्र यादव का कहना है कि प्रकाश द्वारा उनसे राशि ली गयी थी. जिसे नहीं लौटाया जा रहा है. इस बाबत उन्होंने विगत 24 जुलाई को थाना में आवेदन भी दे रखा है. वे कहते हैं कि उस आवेदन पर अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. वहीं प्रकाश का कहना है कि उसकी मां से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में उपस्थित होकर मतदान करने के लिए लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. पांच अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव में हार के बाद उसे छह अगस्त की सुबह निशाना बनाया.

Next Article

Exit mobile version