हत्यारोपी ने कर ली आत्महत्या
पुलिस को थी तलाश. शनिवार को रेलवे पुल के नीचे मिला क्षत-विक्षत शव थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में शुक्रवार को रीना देवी की हत्या हो गयी थी. हत्या के बाद से फरार कथित हत्यारे उसके नाना ससुर ने भी आत्महत्या कर ली. उसका क्षत-विक्षत शव बिछवे गांव से सटे किऊल-जमालपुर रेल मार्ग के पुल […]
पुलिस को थी तलाश. शनिवार को रेलवे पुल के नीचे मिला क्षत-विक्षत शव
थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में शुक्रवार को रीना देवी की हत्या हो गयी थी. हत्या के बाद से फरार कथित हत्यारे उसके नाना ससुर ने भी आत्महत्या कर ली. उसका क्षत-विक्षत शव बिछवे गांव से सटे किऊल-जमालपुर रेल मार्ग के पुल संख्या 123 के नीचे से बरामद हुआ.
चानन : थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में शुक्रवार को एक महिला रीना देवी की हत्या के बाद से फरार उसके नाना ससुर भगवान महतो का शव क्षत-विक्षत अवस्था में चानन थाना पुलिस ने बिछवे गांव से सटे किऊल-जमालपुर रेल मार्ग के पुल संख्या 123 के नीचे से बरामद किया. भगवान महतो का शव मिलने पर गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि भगवान महतो ने ही अपनी नतिन पतोहू रीना की हत्या कर रात में ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी.
चानन के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रीना देवी की हत्या उसके नाना ससुर ने ही की थी. उन्होंने बताया कि भगवान महतो ने रीना की हत्या से पूर्व घर में बने खाने में जहर भी मिलाया था. वहीं रीना की हत्या के बाद से भगवान महतो गांव से फरार हो गया था. पुलिस उसे तलाश ही कर रही थी कि शनिवार की सुबह गांव वालों ने भगवान महतो के शव के रेलवे पुल के नीचे पानी में डूबे होने की सूचना दी. सूचना पर जब पुलिस रेलवे पुल के पास पहुंची तो वहां पड़े शव की भगवान महतो के रूप में पहचान की गयी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा जा रहा है. रीना देवी के पति उमेश के आने का पुलिस इंतजार कर रही है.
शुक्रवार को हुई थी रानी देवी की हत्या
शुक्रवार को चानन थाना क्षेत्र के महेशलेटा पंचायत अंतर्गत बिछवे गांव में एक 25 वर्षीय महिला रीना देवी की घर के अंदर कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर मामले की छानबीन कर रही थी. जानकारी के मुताबिक भगवान महतो को कोई पुत्र नहीं था. इस कारण उसने अपने नाती उमेश महतो को गोद ले रखा था. उमेश महतो ने दो शादी की थी. उसकी दोनों पत्नी आपस में चचेरी बहन है. उमेश पटना में रह कर मार्बल मिस्त्री का काम करता है. उसकी दूसरी पत्नी रीना अपनी सौतन के पुत्र राजू राज के साथ बिछवे में रहती थी. राजू लखीसराय के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है. सूत्रों के अनुसार भगवान महतो अपने नाती के दूसरी शादी से खुश नहीं थे और हमेशा रीना के साथ उनका विवाद हुआ करता था. जब भगवान महतो को रीना के गर्भवती होने का पता चला तो उसे संपत्ति के हकदार बढ़ने की चिंता सताने लगी. लोगों ने आशंका जतायी कि इसी कारण से भगवान महतो ने अपनी पतोहू की हत्या कर दी तथा घटना के बाद वह घर से भाग कर कहीं छिप गया और शाम होने के बाद किऊल- जमालपुर रेलखंड पर रामपुर हॉल्ट के बीच रेलवे पुल संख्या 123 के पास किऊल की ओर रेल लाइन पर कूद कर जान दे दी.