बाबा सर्वेश्वर नाथ पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

आलमनगर : प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के तीसरी सोमवारी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा. बाबा के मंदिर में लगभग पच्चास हजार श्रद्यालुओं ने जलाभिषेक कर पुजा अर्चना की. वहीं हजारों की संख्या में मोटर साइकिल बम, कांवरिया बम एवं डाक बम महादेवपुर घाट से गंगाजल भर बाबा सर्वेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 4:20 AM

आलमनगर : प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के तीसरी सोमवारी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा. बाबा के मंदिर में लगभग पच्चास हजार श्रद्यालुओं ने जलाभिषेक कर पुजा अर्चना की. वहीं हजारों की संख्या में मोटर साइकिल बम, कांवरिया बम एवं डाक बम महादेवपुर घाट से गंगाजल भर बाबा सर्वेश्वर मंदिर तक पैदल यात्रा करके बाबा को जल चढ़ाया.

इस दौरान डाकबम की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. स्थानीय लोग डाक बम की सेवा में तत्पर दिखे. वहीं सुबह पों फटते हीं बाबा सर्वेश्वर नाथ कपाट खुला एवं लोगों की भारी भीड़ सुबह को सभी श्रद्धालु खासकर महिलाएं बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर की और बढ़ गये. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था को लेकर आलमनगर थाना अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ गश्त लगाते हुए दिखें एवं सुरक्षा व्यवस्था में कहीं सेंधमारी न हो जाय इसके लिए मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती भी किया गया था.

वहीं मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भारी भीड़ को स्थानीय लोगों द्वारा लाईन लगा कर जलाभिषेक कराया गया. श्रद्धालुओं की बाबा सर्वेश्वर नाथ पर असीम आस्था का वजह है कि कहा जाता है बाबा सर्वेश्वर नाथ आपरूपी महादेव है. यहां जो भी भक्त अपनी मनते मांगते है उनकी मन्नते अवश्य पूरी होती है.

Next Article

Exit mobile version