डोर-टू-डोर कचरा संग्रह के लिए खुला टेंडर

मुख्य पार्षद ने कहा बदल लें अपनी आदत, अब सबके घर कचरा लेने पहुंचेगा नगर परिषद का सफाई कमी मधेपुरा : आप अपने घर के बाहर खाली जगह या नाली में कचरा डाल रहे हैं तो अब इस आदत को बदल लें, क्योंकि जल्दी ही आपके घर कचरा लेने नगर परिषद का सफाईकर्मी पहुंचेगा़ नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 7:45 AM

मुख्य पार्षद ने कहा बदल लें अपनी आदत, अब सबके घर कचरा लेने पहुंचेगा नगर परिषद का सफाई कमी

मधेपुरा : आप अपने घर के बाहर खाली जगह या नाली में कचरा डाल रहे हैं तो अब इस आदत को बदल लें, क्योंकि जल्दी ही आपके घर कचरा लेने नगर परिषद का सफाईकर्मी पहुंचेगा़
नगर परिषद इस व्यवस्था को सितंबर से शुरू करेगा़ शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह हेतु निविदा के निष्पादन के दौरान मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने ये बातें कही़ उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है़ घर-घर जाकर कचरा संग्रह के बाद नगरवासियों को कचरा से मुक्ति मिलेगी़, वहीं यत्र-तत्र बिखरे कचरे से भी लोग निजात पायेंगे़ मुख्य पार्षद ने कहा पूरे नगर परिषद क्षेत्र को वार्ड नंबर- 01 से 13 तथा वार्ड नंबर- 14 से 26 दो जोन में बांटा गया है़ दोनों जोन के लिए अलग-अलग संस्था को टेंडर दिया जायेगा़
इसमें मुख्य रूप से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहित कर कचरा को नगर परिषद द्वारा निर्धारित डंपिंग स्थल तक पहुंचाना शामिल है़ जोन-ए के लिए दो तथा जोन-बी के लिए चार निविदा दाता ने निविदा डाला है़ निविदा निष्पादन में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला लेखा पदाधिकारी नप के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य ध्यानी यादव, कमला देवी आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version