10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

छात्रा ने पहचान पत्र लेने के दौरान एचएम पर छेड़खानी करने का लगाया आरोप छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के आरोप में विजया स्मारक प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आलमनगर : छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट व गाली-गलौज के आरोप में स्थानीय विजया स्मारक प्रोजेक्ट […]

छात्रा ने पहचान पत्र लेने के दौरान एचएम पर छेड़खानी करने का लगाया आरोप
छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के आरोप में विजया स्मारक प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आलमनगर : छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट व गाली-गलौज के आरोप में स्थानीय विजया स्मारक प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो की विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की दशमी की छात्रा आलमनगर निवासी चमन कुमार की पुत्री ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी व अभद्र व्यवहार के साथ-साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आलमनगर थाना में आवेदन दिया.थाना को दिये आवेदन में पीड़ित छात्रा ने बतायी कि वे विद्यालय पढ़ने गयी थी लगभग 11 बजे में प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार राम से अपना पहचान पत्र लेने गयी तो प्रधानाध्यापक ने अभद्र व्यवहार एवं धक्का मुक्की करने लगा. इसका जब मैं विरोध की तो वो मारपीट करने लगे एवं धक्का देकर एवं हाथ पकड़ कर जबरन विद्यालय से बाहर कर दिया. घर जाकर मम्मी को विद्यालय में हुई मेरे साथ घटना की जानकारी दी तो मेरी मां विद्यालय में आकर प्रधानाध्यापक से घटना के बाबत पूछताछ किये जाने पर मेरी मां को गाली-गलौज करने लगे और धमकी देते हुए विद्यालय से भाग जाने को कहा वरना तुम सब को हरिजन एक्ट केस करके फसाने की धमकी देने लगे.
वहीं विद्यालय कि कुछ छात्राएं भी दबी जुबान से एचएम के खिलाफ आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर दी. वहीं प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई होते नहीं देख पीड़ित की बहन ने मोबाइल से एसपी को मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी. तब जाकर एसपी के निर्देश पर आलमनगर थाना पुलिस द्वारा विद्यालय से प्रधानाध्यापक प्रवीण राम को गिरफ्तार कर थाना ले गयी तब जाकर मामला शांत हुआ.
स्कूल में पठन-पाठन ठप
स्थानीय लोग एवं विद्यालय के छात्राओं का कहना है कि विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जबसे प्रवीण राम प्रधानाध्यापक पद पर आये है. विद्यालय की पठन-पाठन ठप हो गया है. साथ ही अभिभावक परेशान रहते है कि कहीं उनके बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना न घट जाय.
क्योंकि विद्यालय में कोई रूटीन हीं नहीं है. विद्यालय में कब छात्रा आती है कब जाती है कोई देखने वाला नहीं है. साथ ही विद्यालय में अवैध राशि की उगाही करने का मामला भी स्थानीय पदाधिकारियों सहित वरीय पदाधिकारी को भी कई बार देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होते देख लोग परेशान है. वही अवैध राशि उगाही के मामले को लेकर छात्रा द्वारा सड़क जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था एवं कई बार स्थानीय पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी के जांच में भी अनियमितता सामने आया था.
विद्यालय में नहीं है एक भी महिला शिक्षिका
स्थानीय लोग उक्त प्रधानाध्यापक के कार्य से क्षुब्ध थे, लेकिन इस घटना ने तो अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अभिभावकों का कहना है कि प्लस टू तक की छात्रा हजारों की संख्या में पढ़ने आती है, लेकिन कन्या उच्च विद्यालय रहते हुए भी एक भी महिला शिक्षिका नहीं है.
ऐसे में अभिभावक अपने बच्ची को विद्यालय में असुरक्षित महसूस करने लगे है. मजबूरी है कि इस क्षेत्र में दूसरा कन्या उच्च विद्यालय नहीं है. अभिभावक अब सोचने पर मजबूर हो रहे है कि अपनी बिटिया को कैसे शिक्षित कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें