19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर युवक की मौत

घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिसकर्मी. मुरलीगंज : मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रविवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मुरलीगंज के प्लेटफार्म संख्या एक की पटरी पर एक लगभग 25 वर्षीय आज्ञात युवक का शरीर दो टुकड़ों में पाया गया. […]

घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिसकर्मी.

मुरलीगंज : मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर रविवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मुरलीगंज के प्लेटफार्म संख्या एक की पटरी पर एक लगभग 25 वर्षीय आज्ञात युवक का शरीर दो टुकड़ों में पाया गया. आज्ञात लाश की खबर आग की तरह चारो ओर फैल गयी. लाश की पहचान करने आसपास के गावों से लोगों की काफी भीड़ लग गयी. स्टेशन अधीक्षक मुरलीगंज ने इस घटना की सूचना बनबनखी रेल पुलिस को दी.
सूचना पाकर बनबनखी रेल पुलिस के एएसआई मिथिलेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर कटे हुए व्यक्ति के विषय में जानकारी हांसिल करनी चाही. जांचोपरांत उन्होंने तत्काल आज्ञात घोषित कर लाश को पोस्टमार्टम एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने कब्जे में ले लिया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह 03:45 बजे कोसी एक्सप्रेस गुजरती है उसी से कटकर युवक की मौत हुई. युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी , ब्लू कलर का जींस, मटमैला कलर का अंडर पेंट और चेकदार हरा ब्लू कलर का सर्ट पहने हुए है. बाये जांघ पर दो छीटे घाव का निशान है. समाचार प्रेषण तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें