जन्माष्टमी आज, उत्साह

तैयारी पूरी . िजले में श्रीकृष्ण मंदिरों में बढ़ी रौनक भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय के मंदिरों में रौनक बढ़ी हुई है. श्रीकृष्ण मंदिर गौशाला परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. मधेपुरा : शहर के पुरानी कचहरी स्थित मंदिर में भी मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 4:35 AM

तैयारी पूरी . िजले में श्रीकृष्ण मंदिरों में बढ़ी रौनक

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय के मंदिरों में रौनक बढ़ी हुई है. श्रीकृष्ण मंदिर गौशाला परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है.
मधेपुरा : शहर के पुरानी कचहरी स्थित मंदिर में भी मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. गौशाला परिसर में विगत छह दिनों से भागवत गीता पाठ जारी है. वहीं डिजनी लेंड झूला समेत कई दुकानें इस मेला की शोभा बढा रहा है. समिति के अध्यक्षर परमेश्वरी प्रसाद, पी यदुवंशी, कृष्णक्रांति संघ के सदस्य मेले को भव्य बनाने में जुटे हुए है. वहीं पुरानी कचहरी में जन्माष्टमी के मौके पर जागरण कार्यक्रम करने की जानकारी दी गयी है. जन्माष्टमी के दिन बड़ी तादाद में लोग व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की पूजा होने तक यानी रात्रि 12 बजे तक व्रत का पालन करते हैं. वैसे तो सभी मंदिरों में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version