डीलर के विरुद्ध एसडीओ को दिया आवेदन

उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के डीलर रामाशंकर प्रसाद सिंह द्वारा मनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों के आग्रह पर अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष रमण कुमार पिंटू द्वारा बुधवार को एसडीओ उदाकिशुनगंज को आवेदन देकर डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:59 AM

उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत शहजादपुर पंचायत के डीलर रामाशंकर प्रसाद सिंह द्वारा मनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों के आग्रह पर अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष रमण कुमार पिंटू द्वारा बुधवार को एसडीओ उदाकिशुनगंज को आवेदन देकर डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है. एसडीओ को दिए गये आवेदन के अनुसार शहजादपुर पंचायत के डीलर रामाशंकर प्रसाद सिंह द्वारा खाद्यान्न उठाव कर गायब कर दिया जाता है.

इधर अप्रैल से जुलाई तक का खाद्यान्न उठाव कर वितरण नहीं किया गया. लाभार्थी द्वारा जब डीलर से रासन की मांग की गयी तो रासन के बदले बैंक में पैसे जाने की बात बतायी गयी. लेकिन डीलर द्वारा गोदाम का अनाज ट्रेक्टर द्वारा बाहर सप्लाई के लिए भेजने का बिचार बनाया जा रहा था.
जिसकी सूचना लाभार्थी द्वारा सीपीआई के युवा नेता रमण कुमार पिंटू को दी गयी. जिसके उपरांत रमण द्वारा राशन कार्ड की जांच की गयी. जांचों उपरांत पाया गया कि जुलाई तक कुल चार माह का अनाज गायब था. जिसके अलोक में सभी कार्ड के साथ सीपीआई युवा नेता द्वारा अनुमंडल कार्यालय उदाकिशुनगंज पहुंच कर एसडीओ से शिकायत की गयी. एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 अगस्त को आपूर्ति पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को सर्वेक्षण करने का आदेश जारी किया गया.
जिसपर आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 22 अगस्त को तमाम लाभार्थी के दरवाजे पर जाकर सर्वेक्षण किया. जिसमे पाया गया कि अप्रैल से जुलाई तक डीलर द्वारा रासन की वितरण नहीं किया गया था. जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा डीलर को सभी माह का अनाज जोरकर देने का आदेश दिया.
लेकिन डीलर द्वारा उक्त आदेश का भी उलंघन करते हुए मात्र जून तक का राशन वितरण किया जा रहा है. इधर एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है.
डीलर द्वारा अनाज का वितरण कराया जा रहा है. वितरण के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version