शंकरपुर : थाना क्षेत्र के बाबा निशीहर पुर मंदिर के समीप नदी में मछली मारने के दौरान गहरा पानी में पैर फिसलने एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर तीन निशीहरपुर निवासी तेजनारायण सरदार बाबा निशिहर नाथ मंदिर के निकट से गुजरने वाले नदी में मछली पकड़ने के लिए दिन के करीब गये हुए थे. मछली पकड़ने के दौरान ही पेड़ अचानक फिसल गया. जिससे वह नदी के तेज व गहरे पानी में डूब गया.
जब तक मंदिर प्रांगण के दुकानदार और स्थानीय लोग पहुंच कर उसको बचाते तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था. काफी खोज बीन के बाद शव को बाहर निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो गई थी. मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में चीख पुकार मच गयी. मृतक अपने पीछे चार पुत्री और पत्नी को छोड़ गये.