मनमोहना ने मन मोहा, लगा मेला
मधेपुरा : कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर उत्सव का माहौल बना रहा है. शहर में जगह- जगह बनाये गए पूजा पंडाल में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं, गोशाला परिसर में कृष्णाष्टमी […]
मधेपुरा : कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर उत्सव का माहौल बना रहा है. शहर में जगह- जगह बनाये गए पूजा पंडाल में शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. वहीं, गोशाला परिसर में कृष्णाष्टमी के अवसर पर लगा गये मेले का उद्घाटन एसडीओ संजय कुमार निराला ने किसर. वहीं कृष्णाष्टमी पर भागवत कथा का भी आयोजन किया गया है. सुबह से ही बच्चों एवं युवकों में जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रह था.
उदाकिशुनगंज प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत में कृष्णजन्माष्टी मंदिर में लोग संध्या से ही जुट गये हैं. सिंहेश्वर में कृष्णाष्टमी को लेकर देर रात तक उत्सव का माहौल बना रहा. सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्णाष्टमी पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया. भगवान कृष्ण, राधा, सुभद्रा, नंद भगवान, संदीपन मुनि, बलभद्र भगवान एंव अन्य ऋषि मुनि की भव्य झांकी निकाली गयी.
पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के कहरटोली एवं सपरदह पंचायत के कड़ामा स्थित कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जनमोत्सव होते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों मंदिर परिसर में मेला कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के पूजा अराधना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. कहरटोली में दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.