14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 850 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद

कार से 850 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद

प्रतिनिधि, मधेपुरा मिठाई पुलिस ने शनिवार को कार में लदे 850 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया. मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि शनिवार की सुबह गश्ती के दौरान कार की तलाशी ली गयी. पुलिस को आते देख कार में सवार दो तस्कर फरार हाे गया. उन्होंने बताया कि कार मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही थी. मिठाई रेलवे क्रॉसिंग पर ढाला बंद होने के कारण कार ढाला के पास रूकी. पुलिस की गाड़ी भी रेलवे क्रॉसिंग पर ढाला बंद होने से रूक गयी. इसी दौरान पुलिस पदाधिकारी देवेंद्र ठाकुर कार (जेएच 09 टी 7505) पर शक करते हुए तलाशी ली. पुलिस को देख कार में मौजूद दो तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेकर उसे जब्त कर ओपी लाया. कार में 850 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरफ बरामद हुआ. ओपी प्रभारी ने बताया कि कार और प्रतिबंधित कफ सिरफ को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें