रासबिहारी जैसी शख्सीयत से मधेपुरा गौरवान्वित
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने उद्घाटन करते हुए किया संबोधित मधेपुरा : स्थानीय रासबिहारी उच्च विद्यालय परिसर में मधेपुरा की विभूति रासबहारी मंडल की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गयी. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, चिकित्सक डा अरूण कुमार मंडल, प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी,प्रधानाचार्य […]
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने उद्घाटन करते हुए किया संबोधित
मधेपुरा : स्थानीय रासबिहारी उच्च विद्यालय परिसर में मधेपुरा की विभूति रासबहारी मंडल की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गयी. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, चिकित्सक डा अरूण कुमार मंडल, प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी,प्रधानाचार्य रंजना कुमारी आदि ने विद्यालय स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि बाबू रासबिहारी मंडल ने शिक्षा के महत्व को समझा था इसलिये मधेपुरा में विद्यालय के लिये इतने बड़ा भूभाग दान दिया. वह हमेशा अपनी मिट्टी के लिये संघर्ष करते रहे. उनका जीवन अपने आप में संपूर्ण शिक्षा है. ऐसे व्यक्तित्व बार-बार इस धरती को कृतार्थ करें.
जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि रासबिहारी मंडल जैसे व्यक्तित्व को यहां की जनता शत-शत नमन करती है. ऐसी शख्सीयत के बारे में पाठ्यक्रम में भी पढ़ाया जाना चाहिए.
वहीं एसडीएम संजय कुमार निराला ने कहा कि मधेपुरा की धरती पर कई सामाजिक कार्यकत्ताओं ने जन्म लिया है. उनमें रासबिहारी बाबू भी एक हैं. उनके जीवन के बारे में लोगों को बताने की जरूरत नहीं है. मौके पर मौजूद डॉ मधेपुरी ने कहा कि मधेपुरा हमेशा से ही समाजवादियों की धरती रही है. समाजवादियों में एक समाजवादी रासबिहारी मंडल भी थे.
उनके द्वारा किये गये जनकल्याण को भुलाया नहीं जा सकता. विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना कुमारी ने कहा कि रासबिहारी बाबू के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. चिकित्सक डा अरूण कुमार मंडल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह ऐसे परिवार से जुड़े हैं जहां महान विभूतियों ने जन्म लिया है. इसलिये उनमें भी समाजसेवा का संस्कार मौजूद है. इसके अलावा प्रो अरूण कुमार, प्रभाष चंद्र, सुलेंद्र कुमार, रमेश प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, प्राणमोहन यादव, सुरेश कुमार भूषण, बीरबल प्रसाद यादव, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरूण कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.