वाहन ने छात्रा को रौंदा, मौत

हादसा. साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिहारीगंज -मुरलीगंज सड़क पर प्रसादी चौक के पास शनिवार को बिहारीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बिना नंबर की कार ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया. छात्रा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मुरलीगंज : कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 3:55 AM

हादसा. साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा

मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिहारीगंज -मुरलीगंज सड़क पर प्रसादी चौक के पास शनिवार को बिहारीगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बिना नंबर की कार ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया. छात्रा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
मुरलीगंज : कार चालक एवं सवार सभी व्यक्ति घटना के बाद गाड़ी घटना स्थल पर ही छोड़ कर फरार हो गये. घटना स्थल पर समाचार प्रेषण तक पुलिस नहीं पहुंची थी. जानकारी के अनुसार रजनी पंचायत के परसादी चौक के करीब बथनाहा टोला निवासी गुलाब दास की भांजी रूपा कुमारी साइकिल से तुलसिया हाइ स्कूल जा रही थी.
वह इस स्कूल में नौवीं की छात्रा थी. रूपा जैसे ही मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच पर परसादी चौक के पास दमगड़ा टोला के पास पहुंची बिहारीगंज की तरफ से सिल्वर रंग की इंडिका कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में रूपा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रूपा का घर भागलपुर जिले के थाना बीहपुर के मीरजाफरी गांव में हैं. वह ननिहाल में ही रहती थी. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते की बात होने की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version