पीजी हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

पीजी हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान फोटो- कैंपस 02कैप्शन-प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी हिन्दी विभाग में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के मौक पर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो डा इंद्र नारायण यादव ने कहा कि परिसर स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है. छात्रों का यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

पीजी हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान फोटो- कैंपस 02कैप्शन-प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी हिन्दी विभाग में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के मौक पर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो डा इंद्र नारायण यादव ने कहा कि परिसर स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है. छात्रों का यह पहल काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वच्छ मानसिकता का विकास होता है. ऐसे स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ कर लोगों को सहयोग करना चाहिए. विभागाध्यक्ष प्रो डा इंद्र नारायण यादव ने कहा कि पर्यावरण के स्वच्छ रहने से हमारा शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा. ऐसे में यह अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए. इस अभियान के दौरान विश्व विद्यालय के हिन्दी विभाग के पूरे परिसर की साफ सफाई की गई. वहीं विभाग के द्वारा डीडीटी पाउडर का छिड़काव भी कराया गया. इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. विनय कुमार चौधरी,डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप,कृष्ण मुरारी, युवा रंगकर्मी विकास कुमार,अशोक सहित दर्जनों की संख्या छात्र व छात्राएं मौजूद थी. ———————————-पीजी दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष डा मीरा कुमारी ने योगदान किया. मौके पर प्रभारी विभागाध्यक्ष डा अनिल कुमार ने कहा कि विभागाध्यक्ष मीरा कुमारी आडीएस कॉलेज कटिहार के विभाग में योगदान लेने से छात्रहित का कार्य समुचित ढंग से संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई पूर्णकालीन अध्यक्ष ने विभाग में योगदान किया हो. प्रो मीरा कुमारी के योगदान लेने से विभाग में खुशी की लहर देखी गयी. इस दौरान आरडीएस कॉलेज सालमारी कटिहार के पूर्व प्राचार्य डा जनार्दन प्रसाद यादव, विभागाध्यक्ष डा एस एन विश्वास, डा अनिल कुमार, राकेश कुमार, सहायक सुपेंद्र कुमार सुमन, आदेशपाल वरूण कुमार, मो कलाम सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version