हाथापाई पर उतारू छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से की धक्का-मुक्की
Advertisement
बीएनएमयू : छात्रों ने कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को बनाया बंधक
हाथापाई पर उतारू छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से की धक्का-मुक्की मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन ने काला दिवस मनाया. पार्ट थर्ड की लंबित परीक्षा परिणाम सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों का जत्था मुख्य गेट से नारेबाजी करते हुए विवि परिसर पहुंचा. […]
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन ने काला दिवस मनाया. पार्ट थर्ड की लंबित परीक्षा परिणाम सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों का जत्था मुख्य गेट से नारेबाजी करते हुए विवि परिसर पहुंचा. इस दौरान छात्रों ने कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य पदाधिकारियों को घंटों बंधक बनाये रखा. वहीं आंदोलनकारी छात्र पदाधिकारियों के साथ हाथापाई पर उतारू हो गये. परीक्षा नियंत्रक के साथ छात्रों ने धक्का-मुक्की कर दुर्व्यव्यवहार किया.
पदाधिकारी व कर्मियों से भिड़े छात्र : विवि परिसर में सबसे पहले छात्रों ने सामान्य शाखा में तालाबंदी कर पदाधिकारियों के साथ कुछ कर्मियों को बंधक बना लिया. मौके पर कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह व कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका को छोड़ कर सभी पदाधिकारी तालाबंदी से पहले निकलने में सफल रहे. लेकिन उन्हें आंदोलनकारी छात्रों के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ा. वहीं कुलानुशासक भी कुछ घंटों बाद वहां से किसी तरह निकल गये. इस दौरान कार्यालय अवधि यानी शाम के पांच बजे तक एक कर्मी के साथ कुलसचिव अपने वेश्म में बंधक बने रहे.
परीक्षा नियंत्रक को जबरन बनाया बंधक : दूसरी तरफ प्रदर्शन के दौरान जब छात्रों ने परीक्षा विभाग में परीक्षा नियंत्रक को बंधक बनाने की कोशिश की तो वहां स्थिति बिगड़ गयी. पहले तो परीक्षा नियंत्रक के साथ छात्रों की नोक-झोंक हुई. लेकिन बाद में छात्र हाथापाई पर उतारू हो गये. मौके पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के साथ दुर्व्यव्यवहार करते हुए उन्हें जबरन बंधक बनाया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों के उग्र रूप को देख कर किसी भी कर्मचारियों ने विवि में ठहरने की हिम्मत नहीं दिखायी. लेकिन परीक्षा नियंत्रक के साथ जब छात्र दुर्व्यव्यवहार कर रहे थे तो वहां एक मात्र कर्मी पल्टू यादव परीक्षा नियंत्रक का बचाव करते हुए छात्रों के साथ उलझते नजर आये.
बीएनएमयू : छात्रों ने…
शाम पांच बजे वार्ता को राजी हुए छात्र : अंत में काफी मान मनोव्वल के बाद आंदोलनकारी छात्र शाम पांच बजे कुलसचिव के साथ वार्ता को तैयार हुए. वार्ता के दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग की. हालांकि कुलसचिव ने कहा कि आपकी मांग को माननीय कुलपति के समक्ष रखा जायेगा. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, एआइएसएफ के विवि प्रभारी हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष मो वसीमउद्धीन, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर, निशांत यादव, अंशु कुमार, मौसम झा, रामविलास कुमार, नवीन कुमार सहित अन्य छात्र नेता मौजूद थे.
परीक्षा नियंत्रक के साथ जोर जबरदस्ती करते छात्र संगठन के कार्यकर्ता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement