पीएचसी में दवा की अनुपलब्धता पर जतायी नाराजगी
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में एक मात्र जीवन दान देने वाला प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी ने स्थल निरीक्षण किया. जिसमें साफ – सफाई, जेनेटर, खाना, जैसी मुल भुत सुविधाओं को देखते हुये ठेकेदार अंकु कुमार सिंह से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीएन चौधरी के समक्ष इन सब बातों पर चर्चा […]
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में एक मात्र जीवन दान देने वाला प्राथमिक स्वास्थय केंद्र का प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी ने स्थल निरीक्षण किया. जिसमें साफ – सफाई, जेनेटर, खाना, जैसी मुल भुत सुविधाओं को देखते हुये ठेकेदार अंकु कुमार सिंह से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीएन चौधरी के समक्ष इन सब बातों पर चर्चा की गई. इस दौरान कमियां देखी गई. प्रमुख ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिहार सरकार की ओर से मरीजों के लिये जो भी सुविधा मुहैया करायी जाती है उसे सुचारू रूप से चलाना है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वरीय पदाधिकारी से अविलंब शिकायत की जायेगी. जिसके जिम्मेदार आप खुद होंगे व सफाई ठेकेदार ने बताया कि वर्षा होने के वजह से अस्पताल परिसर में पानी जमा हो जाता है.
जिससे सफाई करवाने में असुविधा होती है. वही दुसरी तरफ दवाईयों की उपलब्धता देखने पहुंची प्रखंड प्रमुख तो फार्मासिस्ट सुनिल कुमार यादव ने दवाई में कमी बताई. उन्होंने बताया कि कुछ दवाई दो दिन पूर्व ही समाप्त हुई है. जिसके कारण परेशानी का सामना करना पर रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीएन चौधरी से विस्तृत जानकारी लेते हुए जब प्रखंड प्रमुख ने बात की तो उन्होंने कई प्रकार की परेशानी के बावजुद अस्पताल को सही ढ़ंग से चलाने की बात कही. उन्होंने बताया कि अस्पताल के ओपीडी में 33 एवं इंडोर में 133 प्रकार की दवाई की उपलब्धता होनी चाहिये. लेकिन ओपीडी में 25 व इंडोर में मात्र 83 दवाई उपलब्ध है. बावजुद इसके अस्पताल में मरिजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाता है .