वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधिकारी गम्हरिया : गम्हरिया में अपराध की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य को मंगलवार की शाम वाहन चे¨किंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चिकनी फुलकाहा के सिहेंश्वर – फुलकाहा पथ पर दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने एक ऑटो चालक […]
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस अधिकारी
गम्हरिया : गम्हरिया में अपराध की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य को मंगलवार की शाम वाहन चे¨किंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चिकनी फुलकाहा के सिहेंश्वर – फुलकाहा पथ पर दो मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने एक ऑटो चालक को रोककर नकदी रूपया समेत अन्य कागजात छीनने की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने प्रत्येक चौंक चौराहे पर वाहन चे¨किंग शुरू कर दिया. फुलकाहा चौक पर वाहन चेंकिंग देख कर दो एक मोटर साइकिल सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने भी तत्परता से दोनों मोटरसाइकिल सवार को दबोच लिया. इसमें दो युवक भागने में सफल रहा. उक्त दोनों युवक की पहचान रूपौली निवासी रोहित कुमार एवं सुखासन सिहेंश्वर निवासी सौरभ कुमार के रूप में किया गया.
पुलिस निरीक्षक आरसी उपाध्यय ने बताया कि चिकनी फुलकाहा के मनोज कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराया कि मंगलवार की शाम दरभंगा से दंत मंजन बेचकर टेंपो से घर वापस आ रहे था कि फुलकाहा पथ पर दो अपाचे मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने घेर कर उनसे लूट पाट किया है. मनोज के निशानदेही पर फुलकाहा चौंक पर वाहन चे¨किंग के दौरान दो युवक के साथ दो अपाचे मोटरसाइकिल को शक के आधार पर पकड़ लिया गया.
पीड़ित मनोज कुमार ने थाना में दोनों युवक की पहचान की. दोनों युवक से तलाशी के क्रम में लूटी गई राशि व समान भी बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर दोनों लूटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.