बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान
चौसा : प्रखंड क्षेत्र में कम िबजली आपूिर्त से लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई भी बािधत हो रही है. साथ गरमी में रात काटना पड़ रहा है.
चौसा : प्रखंड क्षेत्र में कम िबजली आपूिर्त से लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई भी बािधत हो रही है. साथ गरमी में रात काटना पड़ रहा है.