अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
चौसा : हाई कोर्ट के निर्देश पर शनिवार को अंचल प्रशासन और थाने की पुलिस ने अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया है. इस क्रम में झोपड़ी अलावा पक्के मकानों को तोड़ा गया. मवेशी हाट से लेकर मुरली चौक तक रोड में बिहार सरकार की खाली जमीन पर दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने फुस और पक्का मकान बना लिया […]
चौसा : हाई कोर्ट के निर्देश पर शनिवार को अंचल प्रशासन और थाने की पुलिस ने अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया है. इस क्रम में झोपड़ी अलावा पक्के मकानों को तोड़ा गया. मवेशी हाट से लेकर मुरली चौक तक रोड में बिहार सरकार की खाली जमीन पर दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने फुस और पक्का मकान बना लिया था. अंचल प्रशासन द्वारा मापी के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. सीओ अजय कुमार व एएसआइ समेत कई पुलिस बल के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया.