फर्ज-ए-कुरबान का दिन है बकरीद
बकरीद पर्व आज, प्रखंड क्षेत्र सहित बाजारों में चहल पहल पुरैनी : त्याग, बलिदान, इबादत और भाईचारे, प्रेम, शांति सहित सच्चाई की राह पर कुछ भी कुरबान कर देने का प्रतीक ईद-उल-अजहा अर्थात बकरीद इस्लामी कैलेंडर के बारहवें माह के दसवें दिन मनाया जाता है. मंगलवार को मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर प्रखंड […]
बकरीद पर्व आज, प्रखंड क्षेत्र सहित बाजारों में चहल पहल
पुरैनी : त्याग, बलिदान, इबादत और भाईचारे, प्रेम, शांति सहित सच्चाई की राह पर कुछ भी कुरबान कर देने का प्रतीक ईद-उल-अजहा अर्थात बकरीद इस्लामी कैलेंडर के बारहवें माह के दसवें दिन मनाया जाता है. मंगलवार को मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र सहित बाजारों में उत्साह व चहल पहल देखी जा रही है. इसको लेकर मुस्लिम भाईयों के द्वारा सारी तैयारी पुरी कर ली गयी. प्रखंड क्षेत्र की ईदगाहों व मस्जिदों की भी साफ सफाई की गयी है. बकरीद के दिन मुस्लिम भाईयों द्वारा अपनी हैसियत के मुताबिक देखरेख करते हुए पाले गये बकरे को इस दिन अल्लाह के लिये कुरबान कर दिया जाता है जिसे फर्ज-ए- कुरबान कहा जाता है.