परमान नदी उफान पर, गांववालों को परेशानी

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र में लगभग सैकड़ों परिवार दो दिनों के बारिश के कारण जलमग्न हो गया. सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण सभी नदियां उफान पर है. वही जलस्तर बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के परमान नदी से सटे रूपौली पंचायत के बुढ़ावे, भेरवपुर, एवं सुखासन पंचायत के सुखासन रोड भेलवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:24 AM

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र में लगभग सैकड़ों परिवार दो दिनों के बारिश के कारण जलमग्न हो गया. सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण सभी नदियां उफान पर है.

वही जलस्तर बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के परमान नदी से सटे रूपौली पंचायत के बुढ़ावे, भेरवपुर, एवं सुखासन पंचायत के सुखासन रोड भेलवा वार्ड नंबर एक एवं कई नदियों से सटे गांव बुरी तरह से प्रभावित हैं.
भैरवपुर में दर्जनों लोगों के घर में घुटने से अधिक पानी भर चुका है और सभी घर गिरने के कगार पर हैं. सुखासन रोड भेलवा में कई ऐसे घर है. इन घर के चारों ओर पानी लबालब भरा हुआ है. आने – जाने का रास्ता पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. ना पीने का पानी है और ना ही खाने को खाना.
जिसे अब तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाई है. भैरवपुर में ग्रामीणों ने बताया कि सीओ द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है. लेकिन किसी भी प्रकार आश्वासन नहीं मिल पाया. सिर्फ इतना ही बोला गया है कि मीटिंग में सभी तथ्यों को रखा जायेगा. पीड़ित परिवार अरूण राम, सत्यानंद राम, देव नारायण राम, राजेंद्र, जयकृष्ण राम, मनोज सुरेश राम व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version