13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसर का जल स्तर बढ़ा, कटाव शुरू

परेशानी. दर्जनों गांवों में घुसा पानी, पशुचारा से लेकर खाना पकाने तक का संकट सुरसर नदी की शाखा बलुआहा पिछले दिनों हो रही लगातार बारिश से जलस्तर में तेजी से बढ़ गयी है. जिसके कारण नदी में रेल पुल संख्या एक सौ से दस मीटर की दूरी पर मुरलीगंज स्टेशन की तरफ से पुन: कटाव […]

परेशानी. दर्जनों गांवों में घुसा पानी, पशुचारा से लेकर खाना पकाने तक का संकट

सुरसर नदी की शाखा बलुआहा पिछले दिनों हो रही लगातार बारिश से जलस्तर में तेजी से बढ़ गयी है. जिसके कारण नदी में रेल पुल संख्या एक सौ से दस मीटर की दूरी पर मुरलीगंज स्टेशन की तरफ से पुन: कटाव शुरू हो गया है.
मुरलीगंज : सुरसर नदी का जलस्तर लगातार बारिश होने की वजह से बढ़ गया है. जिसके कारण रेल पुल की ओर कटाव शुरू हो गया है. इसको लेकर कल शाम रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर सहरसा एम के मंडल ने कटावर स्थल का दौरा किया और रेल पुल के बाद गुजरने वाली सभी ट्रेनों को धीमी गति से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारने का आदेश दिया.
ट्रक मेंटेनर बसंत मंडल ने उक्त विषय की जानकारी उपलब्ध करवाई और कहा कि अगले आदेश तक सभी ट्रेने यहां से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही गुजरेगी. क्योंकि जलस्तर में वृद्धि के कारण कटाव मैं भी वृद्धि हुई है. वही वार्ड नंबर छ: आदिवासी बस्ती में भी फिर जल स्तर बढ़ने के कटाव बदस्तुर जारी हो गया है.
बैंगा नदी का बढा जल स्तर, मुरलीगंज के कई वार्ड में घूसा पानी
:वहीं दूसरी ओर मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के आदर्श नगर में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण बैंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. 2008 के प्रलयंकारी बाढ़ के बाद पहली बार इस तरह से बैगा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखा गया है. यह नगर नदी से काफी करीब है. इस वार्ड के वार्ड कमिश्नर विजय यादव ने बताया कि जल वृद्धि का सबसे बड़ा कारण पुराने डायवर्शन की मौजूदगी है. जिसके करण जल प्रवाह समुचित ढंग से नहीं हो पा रहा है. फलत: नगर के विभिन्न वार्ड में जल वृद्धि अपना प्रभाव दिखा रही है.
जब तक पुराने डायवर्शन को हटाया नहीं जाएगा तब तक जल स्तर में कमी नहीं लाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी मुरलीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक रमण कुमार चौपाल एवं अंचलाधिकारी मुरलीगंज जयप्रकाश स्वर्णकार को दे दी. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल इस दिशा में नहीं किया गया है. पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश केकारण चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के मैदान में एवं स्कूल के पहुंच पथ में ठगने से ऊपर पानी बढ़ जाने केकारण बच्चे को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बच्चे गंदे पानी में गुजर का विद्यालय पहुंचते हैं.
कुमारखंड के दर्जनों गांव में घुसा सुरसर का पानी : नेपाल के तराई एवं कोसी के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सुरसर नदी उफान पर है. इसका असर इस इलाके के निचले इलाकों में देखने को मिल रहा है. जहां नदी का पानी घुसने लगा है. वहीं नहर के टिकुलिया में ध्वस्त साइफन से पानी का से बहाव होने के कारण कुपाड़ी, जमुआहा, सोनापुर, सिहपुर गढि़या, इसरायण कला, बेला सदी, यदुआपट्टी, केवटगामा, चंडी स्थान, रहटा, कांकड़, विशनपुर बहियार, टिकुलिया, पुरैनी, सिहपुर, गढि़या, रौता, आदि गांव में सुरसर नदी का पानी फैल गया है. इन गांवों के सैकड़ों परिवार के घर में नदी का पानी प्रवेश करने से जनजीवन प्रभावित है. लोगों को पशुचारा से लेकर भोजन पकाने तक समस्या खड़ी हो गयी है. वहीं इन इलाकों के सैकड़ों किसानों की लगी धान की फसल पानी में डूब गयी है. इससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें