सड़क दुर्घटना में एक की मौत
मुरलीगंज : मुरलीगंज से गुजरने वाली एसएच 91 पर बिहारीगंज की ओर से आ रहे ट्रक जिसका नंबर BR52 ,,5177 था. बिहारीगंज की ओर अपना पेट्रोल पंप से आगे पंचगछिया वितरण नौहर मोड़ के पास मोटरसाइकिल जिसका नंबर जिसका नंबर BR11W2622 के सवार को कुचल दिया. उस मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे. एक की […]
मुरलीगंज : मुरलीगंज से गुजरने वाली एसएच 91 पर बिहारीगंज की ओर से आ रहे ट्रक जिसका नंबर BR52 ,,5177 था. बिहारीगंज की ओर अपना पेट्रोल पंप से आगे पंचगछिया वितरण नौहर मोड़ के पास मोटरसाइकिल जिसका नंबर जिसका नंबर BR11W2622 के सवार को कुचल दिया. उस मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे. एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरे को घायल अवस्था में जानकारी होने पर थानाध्यक्ष मुरलीगंज ने उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया पर उसकी स्थिति भी काफी गंभीर थी.
उसे सर में काफी चोट इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल अधीक्षक मुरलीगंज में मधेपुरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में मृतक के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाई. मृतक का नाम मुनमुन बिहारी पिता का नाम दीप नारायण मेहता चंद्रा ही हजारी टोला का निवासी था तथा दूसरे घायल व्यक्ति का नाम संतोष पासमान पिता सदानंद पासवान दोनों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच बतलाई जा रही थी.
मृतक को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. सबसे अहम बात यह सामने आई कि दोनों ही सवार बिना हेलमेट का था. मोटरसाइकिल की डिक्की से लंबे बाल जो कि नकली थे. बरामद हुई है ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग नाच गाने का प्रोग्राम किया करते थे.