नया केंद्र हर हाल में 26 तक शुरू करें : डीपीओ
अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों को दिया गया निर्देश मधेपुरा : जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के […]
अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों को दिया गया निर्देश
मधेपुरा : जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवकों को नया केंद्र शुरू करना है.
मौके पर डीपीओ ने टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र संचालन के लिए मैपिंग वैचिंग कर 26 सितंबर तक केंद्र प्रारंभ करें. इससे पहले बैठक में 26 सितंबर को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक को लेकर मांग गयी रिपोर्ट के आधार पर प्रतिवेदन एवं कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. वहीं डीपीओ ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रखंड समन्वयक, केआरपी एवं जिला समन्वयक वाट्सअप से जोड़ने के लिए पत्र निर्गत किया गया है.
मौके पर डीपीओ ने वाट्सअप पर अनुश्रवण संबंधित रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. वहीं बैठक के दौरान जिले में 08 सितंबर को संपन्न अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की समीक्षा पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की गयी. समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रूप से मुख्य कार्यक्रम समन्वयक जानेश्वर शर्मा, मुरलीधर प्रसाद, हनुमान कुमार, अनिल कुमार, हरिशंकर ठाकुर, संजय कुमार, सिकंदर कुमार, रोजी कुमारी, लीलावती देवी, सविता देवी, रेखा कुमारी, संजू कुमारी, बिंदेश्वर यादव, शिवशंकर झा, प्रधान साहयक उपेंद्र पासवान, आपरेटर सुमित कुमार सोनु, अनिता कुमार सहित अन्य मौजूद थे.