किया मधेपुरा-पूर्णिया मार्ग जाम

आक्रोश. बेंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से कई वार्डों में फैला पानी बेंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से मुरलीगंज नगर पंचायत के कई वार्डों में पानी घुस गया. लोगों का आरोप था कि पानी का बहाव सही नहीं होने के कारण ही ऐसी स्थिति पैदा हुई. आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 6:30 AM

आक्रोश. बेंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से कई वार्डों में फैला पानी

बेंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से मुरलीगंज नगर पंचायत के कई वार्डों में पानी घुस गया. लोगों का आरोप था कि पानी का बहाव सही नहीं होने के कारण ही ऐसी स्थिति पैदा हुई. आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा-पूर्णिया एनएच 107 जाम कर दिया. जिससे आवागमन में परेशानी हुई.
मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत में बेंगा नदी में जल वृद्धि के कारण वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर तीन, आठ में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों के घरों में पानी घुस आया है. सभी परिवार के लोगों ने बुधवार की सुबह नौ बजे से ही बेंगा नदी पुल पर यातायात अवरूद्ध कर समस्या को लेकर जाम एवं टायर जला कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इनकी मांग थी कि पुराने बेंगा पुल के अवशेष को हटा कर पानी का बहाव सही कराया जाय. इसी अवशेष में जल कुंभी फंस जाने के कारण पानी का बहाव अवरूद्ध हो जाता है. वहीं यह पुल काफी नीचा होने एवं नदी तलछट उंचा हो जाने के कारण पानी के बहाव के लिए जगह भी कम हो गयी है. मंगलवार को मुरलीगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा केवल जल कुंभी हटा कर बहाव सामान्य कराने का प्रयास किया गया था. जो नाकाफी है. इसके कारण लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है. इसके अलावा बाढ सहाय्य राशि अविलंब उपलब्ध कराना भी मुख्य मांग था.
सीओ एवं एसडीएम को बैरंग लौटाया : जाम कर रहे लोगों का मांग था कि वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार एवं आठ में पांच दिनों से घर आंगन में पानी फैला हुआ है. लेकिन अब तक नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं नगर अध्यक्ष सुध लेने नहीं पहुंचे. जलजमाव वाले क्षेत्र में कच्चे मकान गिर भी चुके है एवं कुछ गिरने के कगार पर है. कुछ गिर चुके हैं. हमें अभी तक प्रशासन की ओर से कोई राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया है
. वार्ड दो और आठ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग रखी. लोगों का कहना था कि सबसे ज्यादा बुरी स्थिति कृष्णा नगर वार्ड नंबर दो और बेंगा नदी के किनारे बसे आदर्श नगर वार्ड आठ की है. दो में छह सौ की आबादी चारों ओर से जल जमाव से घिरी हुई है. इसी समस्या वार्ड आठ में भी बनी हुई है. लोग जलजमाव की समस्या से ग्रसित हैं. मौके पर जाम छुड़ाने आये एसडीओ व सीओ को पीड़ितों ने यह कह कर लौटा दिया कि जब तक हम लोगों की समस्या डायवर्सन हटाने का काम शुरू नहीं किया जाता तब तक हम लोग इसी तरह डटे रहेंगे.
अनुमंडल पदाधिकारी को वापस लौटना पड़ा.
टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते लोग, एनएच पर लगी जाम, लोगों से बातचीत करते एसडीओ व अन्य अधिकारी
मामला मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बैंगा नदी पर पुराना पुल नहीं तोड़े जाने से लोगों के घरों में पानी घुसने का
एनएच के जाम रहने से यात्रियों को करना पड़ा परेशानियों का सामना घंटों जाम में फंसे वाहन
डीएम की मौजूदगी में हटाया डायवर्सन
सीओ ने जेसीबी व्यवस्था कर डायवर्सन को हटवाने का काम प्रारंभ किया. पीड़ितों को हर संभव सहायता देने की बात पर लोगों ने जाम समाप्त किया. कुछ क्षणों के बाद जिलाधिकारी मो सोहैल खुद पहुंच कर अपने देखरेख में काम प्रारंभ करवाया. जैसे ही जिलाधिकारी पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर सहयोग देना प्रारंभ किया. जिलाधिकारी ने घंटों खड़े रहकर अपने निर्देशन में डायवर्सन को हटवाने का काम करवाया. बेंगा नदी पुल पर काफी जमघट लगी थी. हजारों की संख्या में लोग जिला पदाधिकारी जिला द्वारा करवाये जा रहे काम को देख रहे थे. मौके पर दिनेश कुमार मिश्र, विजय कुमार यादव, गौतम यादव, आभाष चंद्र असीम आदि उपस्थित थे.
पुल पर लगी रही वाहनों की कतार
एनएच जाम होने के कारण कारण बेंगा पुल के पास लगभग एक किमी दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मधेपुरा से पूर्णिया जाने वाली यह मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण घंटों वाहन एवं यात्री जाम में फंसे रहे. वहीं यात्रियों में धीरे – धीरे आक्रोश बढ़ता जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version