मारपीट के विरोध में आज अवकाश पर रहेंगे शिक्षक

विद्यालय प्रधान के साथ हुई मारपीट सूर्यगढ़ा/कजरा : प्रधान शिक्षक के साथ मारपीट किये जाने के विरोध में मंगलवार को कजरा में शिक्षक अवकाश पर रह कर कजरा शिक्षांचल में धरना देंगे. उक्त आशय की जानकारी मध्य विद्यालय कजरा के प्रधान प्रमोद कुमार ने दी. सोमवार को प्रमोद कुमार के साथ विद्यालय परिसर में बासुदेवपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 7:30 AM

विद्यालय प्रधान के साथ हुई मारपीट

सूर्यगढ़ा/कजरा : प्रधान शिक्षक के साथ मारपीट किये जाने के विरोध में मंगलवार को कजरा में शिक्षक अवकाश पर रह कर कजरा शिक्षांचल में धरना देंगे. उक्त आशय की जानकारी मध्य विद्यालय कजरा के प्रधान प्रमोद कुमार ने दी. सोमवार को प्रमोद कुमार के साथ विद्यालय परिसर में बासुदेवपुर कजरा निवासी पंकज मिश्रा, उसके पुत्र एवं रिश्तेदारों ने मिल कर मारपीट की थी, प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कजरा थाना में दी गयी है.
उन्होंने बताया कि पंकज मिश्रा नामक व्यक्ति पिछले एक पखवारा से विद्यालय में आकर विभिन्न कारणों से लगातार परेशानी पैदा कर रहा था. मंगलवार को जब वे विद्यालय में तभी पंकज मिश्रा चीखते हुए विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गया और मुख्य गेट के समीप छात्रों से बढ़िया भोजन देने की बात कर एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर बनाने लगा. मना करने पर उसने अपने दो पुत्रों एवं एक अन्य रिश्तेदार को बुला कर विद्यालय प्रधान के साथ मारपीट की, जिससे एचएम प्रमोद कुमार जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version