13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चढ़ा कबड्डी का फीवर

उत्साह . पहली बार मैट पर होगी राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 22 से 24 सितंबर तक चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिता का फीवर पूरे शहर पर रहेगा. इसके लिए पुख्ता तैयारी कर ली गयी है. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मार्ग पर द्वार बना कर खिलाड़ियों का स्वागत किया जायेगा. शहर के सभी छोटे-बड़े दुकानदार […]

उत्साह . पहली बार मैट पर होगी राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

22 से 24 सितंबर तक चलने वाली कबड्डी प्रतियोगिता का फीवर पूरे शहर पर रहेगा. इसके लिए पुख्ता तैयारी कर ली गयी है. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मार्ग पर द्वार बना कर खिलाड़ियों का स्वागत किया जायेगा. शहर के सभी छोटे-बड़े दुकानदार अपनी दुकानों पर पोस्टर और होर्डिंग्स लगा कर माहौल को कबड्डीमय रहे हैं.
मधेपुरा : राज्य में पहली बार मैट पर मधेपुरा में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मधेपुरा में होने वाली यह प्रतियोगिता हर लिहाज से ऐतिहासिक होगी. युवा व कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस राज्यस्तरीय विद्यालय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों की टीम भाग लेगी. 22 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में शाम तीन बजे से इस प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया जायेगा. मंगलवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह डीएम मो सोहैल ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं एसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल तथा आवासन स्थल की सुरक्षा की पूरी तैयारी की गयी है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवान तैनात किये गये हैं. 22 सितंबर को प्रमंडलीय आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे.
बारिश से बेअसर रहेगी प्रतियोगिता
स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल लगा कर चार ग्राउंड का निर्माण कराया गया है ताकि एक साथ चार मैच का आयोजन कराया जा सके. अगर मौसम खराब रहा और बारिश होती रही तब भी मैच के आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं आर्टिफिशियल फ्लड लाइट लगाये जायेंगे ताकि शाम पांच बजे से रात दस बजे तक आसानी से निर्बाध तरीके से मैच का आयोजन कराया जा सके. स्टेडियम में लोगों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. व्यापार संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्राणसुखका ने संघ की ओर से इन भव्य पंडालों के निर्माण की जिम्मेदारी ली है.
बढ़-चढ़ कर हो रही सामाजिक भागीदारी
इस खेल प्रतियोगता में न केवल प्रशासनिक, बल्कि सामाजिक व व्यापारिक संगठन भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी कर रहे हैं. केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सर्राफ सहित आवाज संस्था भी अपनी सहभागिता दे रही है. इस संस्था ने मधेपुरा की पूरी टीम को गोद ले लिया है. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर खिलाड़ियों को आवासन स्थल से प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने के लिये बसें मुहैया करायी है.
महादलित टोलों से भी पहुंचेंगे लोग
इस भव्य राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को देखने शहर के लोग तो पहुंचेंगे ही, महादलित टोलों से भी बड़ी संख्या में लोगों को यहां तक लाने की जिम्मेदारी कल्याण विभाग को दी गयी है. इसके लिये चार बसों की व्यवस्था की गयी है. इनसे महादलित टोलों से लोगों का प्रतियोगिता स्थल तक लाया जायेगा और प्रतियोगिता समाप्ति के बाद उन्हें उनके टोलों तक पहुंचाया जायेगा. डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को देख कर उनमें भी खेल के प्रति भावना उत्पन्न हो.
मार्च पास्ट करेंगे खिलाड़ी
उद्घाटन के दिन सभी 38 जिलों के खिलाड़ियों को प्रमंडल के अनुसार 9 दलों में विभक्त कर दिया जायेगा. सभी प्रमंडलीय दल बैंड के साथ पूरे शहर में मार्च पास्ट करते हुए स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां बिहार गान के बाद नृत्य का कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं अंतिम दिन समापन कार्यक्रम आतिशबाजी के साथ पूरा होगा.
प्रतियोगिता में होंगे अंतरराष्ट्रीय रेफरी
कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में 20 तकनीकी पदाधिकारी होंगे जिसमें राणा रंजीत सिंह, आनंद शंकर तिवारी जैसे अंतराष्ट्रीय रेफरी भी हैं. वहीं स्थानीय पांच रेफरी में सिंहेश्वर एमडी हाइ स्कूल के मनीष कुमार, मलिया से प्रवीण कुमार, सिमराही सुखासन से अभिमन्यू कुमार, बभनी से अविनाश कुमार, मुरलीगंज से दुर्गानंद प्रसाद शामिल हैं.
स्टेशन पर होगा फूला माला से स्वागत
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आने वाली टीम के स्वागत के लिये मधेपुरा तथा सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म पर व्यवस्था की गयी है. यहां खिलाड़ियों का स्वागत फूलमालाओं से किया जायेगा. उनके लिये यहां पेय जल और हल्के स्नैक्स की व्यवस्था भी रहेगी. स्टेशन से आवासन स्थल तक खिलाड़ियों को आवासन स्थल तक लाने की व्यवस्था भी की गयी है.
मधेपुरा में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी विद्यालय बालक बालिका प्रतियोगिता में 38 टीमें आपस में भिड़ेंगी. इन टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए में बेगुसराय, जहानाबाद, खगड़िया, बक्सर, समस्तीपुर, सारण, सहरसा, पूर्णिया एवं गया को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में औरंगाबाद, भागलपुर, सितामढी, कैमूर, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, दरभंगा, मधुबनी एवं लखीसराय को शामिल किया गया है. ग्रुप सी में मेजबान मधेपुरा, जमुई, बांका, नवादा, गोपालगंज, शिवहर, किशनगंज,शेखपुरा, अरवल, अररिया एवं ग्रुप डी में पटना, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सुपौल, भोजपुर, सिवान, कटिहार, रोहतास, नालंदा एवं वैशाली को रखा गया है.
बालिका खिलाड़ियों के रहने के लिये केशव कन्या उच्च विद्यालय में व्यवस्था की गयी है वहीं बालक खिलाड़ी रासबिहारी विद्यालय में रहेंगे. इनकी सुरक्षा की तैयारी भी कर ली गयी है. सुरक्षा के बारे में एसपी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता एवं आवासन स्थल पर बीस पुलिस पदाधिकारी पूरी स्थिति पर अपनी नजर रखेंगे. इनमें दस महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 40 महिला पुलिस को तैनात किया गया है. 50 लाठी पार्टी और पर्याप्त सशक्त बल सुरक्षा में लगे रहेंगे. इस तरह से शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें