सांसद ने 24 लाख के चेक बांटे

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित परिषदन भवन उदाकिशुनगंज में गुरुवार को सांसद शरद यादव द्वारा आपदा के दौरान मरे अनुमंडल के छह लोगों के परिजन के बीच 24 लाख का चेक वितरण किया. इस दौरान उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत कुम्हारपुर निवासी विकास मेहता तथा छर्रापट्टी निवासी निभा देवी पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के भोला भगत तथा अंबु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 5:34 AM

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित परिषदन भवन उदाकिशुनगंज में गुरुवार को सांसद शरद यादव द्वारा आपदा के दौरान मरे अनुमंडल के छह लोगों के परिजन के बीच 24 लाख का चेक वितरण किया. इस दौरान उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत कुम्हारपुर निवासी विकास मेहता तथा छर्रापट्टी निवासी निभा देवी पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के भोला भगत तथा अंबु बासा निवासी गुनेश्वर भगत चौसा प्रखंड अंतर्गत बरिखाल फुलौत निवासी किरण देवी तथा फुलौत पश्चिमी निवासी चंद्रमा देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया.

मौके पर एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी उत्पल हिमवान, पुरैनी सीओ अशोक कुमार मंडल, चौसा सीओ अजय कुमार, डीएसपी मो रहमत अली, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम, पीपरा करौती पंचायत के पूर्व मुखिया छोटेलाल पौद्दार, आलमनगर पूर्वी के जदयू अध्यक्ष राजकुमार साह खोखा सिंह, पिंटू कुमार, जिला जदयू महा सचिव संजय मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कशीरद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version