घर से आठ लाख की चोरी

गम्हरिया(मधेपुरा) : गम्हरिया प्रखंड के बभनी गांव में गुरुवार की रात कार्तिक झा के घर में लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेत सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की जानकारी रात्रि में ही गृह स्वामी के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी. तत्काल मौके पर पुलिस ले पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 8:14 AM
गम्हरिया(मधेपुरा) : गम्हरिया प्रखंड के बभनी गांव में गुरुवार की रात कार्तिक झा के घर में लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेत सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
चोरी की जानकारी रात्रि में ही गृह स्वामी के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी. तत्काल मौके पर पुलिस ले पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी ली. गृहस्वामी के द्वारा थाना को लिखित आवेदन दिया गया. बभनी गांव में कार्तिक झा की पत्नी सीमा झा ने बताया कि घर के
सभी लोग 17 सितंबर को ही देवघर गये थे.
गुरुवार की रात्रि जब घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे की कुंडी टूटी है. घर में सभी सामन बिखरा पड़ा था. वह देख कर जोर – जोर से चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुन कर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी.
नाध्यक्ष सुनील कुमार भगत सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. चोरी की घटना की जांच करते हुए गृह स्वामी से जानकारी ली. थाना को दिये आवेदन में सीमा ने बताया कि आठ भर सोना, पांच किलो चांदी, दो लाख के कपड़े, गोदरेज में रखे 22 हजार नकद सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गयी.
स्थानीय लोगों में आक्रोश, आंदोलन की धमकी
शुक्रवार की सुबह हुई घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड में चोरी की घटना में अत्यधिक वृद्धि हुई है. तीस दिनों में आठ घरों में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन अब तक पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पायी है. ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि में सही से गश्ती नहीं की जाती है. अगर पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो हमलोग सड़क पर उतर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version