दिन दहाड़े अपराधियों ने उड़ाये पांच लाख रुपये
मुख्य बाजार में डिक्की तोड़वा गिरोह ने दिया घटना को अंजाम सूचना पर पहुंची पुलिस ने ली जानकारी मधेपुरा : मधेपुरा में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार में डिक्की तोड़ कर पांच लाख रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार […]
मुख्य बाजार में डिक्की तोड़वा गिरोह ने दिया घटना को अंजाम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ली जानकारी
मधेपुरा : मधेपुरा में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार में डिक्की तोड़ कर पांच लाख रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार स्थित श्रीराम सजावट केंद्र के सामने दिन के डेढ़ बजे अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर डिक्की में रखे पांच लाख रुपये गायब कर दिये. मौके पर बाइक सवार मिट्ठू कुमार ने बताया कि कुछ देर पहले ही एसबीआई के एडीबी शाखा से पांच लाख रुपये निकाले थे. रुपये निकाल कर टीवीएस बाइक श्रीराम सजावट केंद्र के पास खड़ा कर वहां केला खरीद रहे थे. केला खरीदने के दौरान अपराधियों ने डिक्की तोड़ कर सारा रुपया गायब कर दिया. केला खरीद कर जब वापस लौटे तो बाइक की डिक्की टूटी थी और डिक्की से रुपया गायब थे.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पीड़ित से पुछताछ कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. बताया जाता है कि पीड़ित मिठ्ठू कुमार मुरलीगंज के वार्ड पार्षद सह जिला योजना समिति के सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ के सहयोगी है.