नदी में डूबने से तीन मरे
गुरुवार को अलग-अलग प्रखंड में डूबने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मुरलीगंज व फुलौत में 12 वर्षीय नाबालिग नदी में डूब गया. ग्वालपाड़ा में महिला की डूबने से मौत हो गयी. मुरलीगंज : मुरलीगंज. मुरलीगंज वार्ड नंबर दो कृष्णापुरी मोहल्लामें बारह वर्षीय पवन कुमार बैगा नदी पार करने के क्रम […]
गुरुवार को अलग-अलग प्रखंड में डूबने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मुरलीगंज व फुलौत में 12 वर्षीय नाबालिग नदी में डूब गया. ग्वालपाड़ा में महिला की डूबने से मौत हो गयी.
मुरलीगंज : मुरलीगंज. मुरलीगंज वार्ड नंबर दो कृष्णापुरी मोहल्लामें बारह वर्षीय पवन कुमार बैगा नदी पार करने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गया. पंकज कुमार तीन बजे नदी पार कर अपने घर वापस लौट रहा था उसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण घर नदी में डूब गया.
पिछले दिनों बैगा नदी में पानी जलस्तर वृद्धि के कारण कृष्णापुरी मोहल्ला चारों ओर से जलजमाव से गिर चुका था. आवागमन का कोई भी रास्ता नहीं बचा था लोग किसी तरह नदी पार कर आवागमन करते थे. प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई थी. लोगों ने आपसी सहयोग से कहीं से टूटी नाव उपलब्ध करवा कर आवागमन करते थे. ग्रामीणों द्वारा घंटों खोजने के बाबजूद बच्चे का शव नहीं मिल सका. मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा घंटों रह कर बच्चे को खुलवाने का प्रयास किया पर अंधेरा होने के कारण नहीं खोजा जा सका. इस बात पर अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि प्रशासन की ओर से शव को ढूढने की व्यवस्था करवायी जा रही है.
फुलौत प्रतिनिधि के अनुसार फुलौत पश्चिमी के तिरासी टोला वार्ड नंबर नौ में 12 वर्षीय गौरव की की मौत नदी में डूब जाने के कारण हो गयी. इस बाबत ग्रामीण रणविजय चौधरी ने बताया कि गौरव बांस बाड़ी में बने शौचालय में शोच करने गया था. इस दौरान उसकी मौत हो गयी. फुलौत ओपी प्रभारी राजेश कुमार को इस बात की सूचना दी गयी है.
ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार
प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया कलौतहा पंचायत में शुक्रवार को एक महिला स्नान के दौरान सुरसर नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. इस बाबत की जानकारी अरार ओपी अध्यक्ष को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार झिटकिया कलौतहा निवासी सीताराम यादव की पत्नी मीना देवी स्नान करने अपने घर के पीछे बह रहे सुरसर नदी के पानी में स्नान कर रही थी. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गयी. जिससे उसकी मौत हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी अरार ओपी अध्यक्ष सुबोध यादव को दी है. इस घटना की पुष्टि ओपी अध्यक्ष ने की.