सांसद आदर्श ग्राम योजना पीएम मोदी के फ्लॉप कार्यक्रमों में से एक : शरद यादव

राज्य सरकार द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए अलग से राशि मांगे जाने पर केंद्र सरकार ने खड़े कर लिये हाथ जुमलों से देश को चलाना चाहते प्रधानमंत्री जबकि देश की हालत है गंभीर मधेपुरा : सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लॉप कार्यक्रमों में से एक है. इस योजना के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 2:53 AM

राज्य सरकार द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए अलग से राशि मांगे जाने पर केंद्र सरकार ने खड़े कर लिये हाथ

जुमलों से देश को चलाना चाहते प्रधानमंत्री जबकि देश की हालत है गंभीर
मधेपुरा : सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लॉप कार्यक्रमों में से एक है. इस योजना के लिए किसी भी तरह का अलग से फंड नहीं दिया गया है. बिहार सरकार ने अलग से राशि मुहैया कराने के लिए अनुरोध भी किया. लेकिन केंद्र सरकार ने हाथ खड़े कर लिये है. प्रधानमंत्री देश की जनता को ठगने का काम कर रहे है.
वे देश को जुमलों से चलाने की कोशिश कर रहे हैं. जदयू के राज्य सभा सांसद शरद यादव ने शनिवार को उपरोक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान मधेपुरा स्थित आवास पर कही. शरद यादव ने कहा कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. कालाधन वापस लाने की बात कही थी. ये सब जुमले साबित हुए.
शरद यादव ने देश की हालात को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में 90 दिनों से कर्फ्यू है. केंद्र सरकार को सभी दलों के साथ बैठक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस मामले में देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि 70 वर्षों से अपनी घरेलू परेशानी को दबाने के लिए सोची समझती रणनीति के तहत पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उछालता है.
जबकि शिमला समझौते में स्पष्ट है यह द्विपक्षीय मामला है. फिर इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने का क्या औचित्य है. बिहार की कानून व्यवस्था पर शरद यादव ने कहा कि सूबे में कानून का राज है. लोगों को पता है किस तरह बाहुबलियों को शिकंजा में कसा गया है. पत्रकार हत्याकांड में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप को नोटिस के मामले में उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अगर सवाल उठाया है तो जवाब देना चाहिए लेकिन यह ठीक बात नहीं है.
सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों के साथ कोई भी कही भी तसवीर खिंचा सकता है. बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अपनी इच्छा शक्ति के बूते सरकार लगातार बेहतर कर रही है. प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव उपस्थित थे.
श्रद्धांजलि सभा को किया संबोधित. जदयू नेता झकस यादव के परिजनों से मिलकर उनकी स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद शरद यादव गुरुवार को मधुबन पंचायत पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि समाज की सेवा अपना समय देने वाले झकस यादव सदैव याद किये जायेंगे. जदयू संगठन में जुटे रहने वाले जयकांत यादव को शरद यादव ने कहा कि योग्य पिता के योग्य पुत्र बनें. इस मौके पर पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, नगर अध्यक्ष कमल दास समेत कई जदयू नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version