हत्या व लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा : आलमनगर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शंभु मेहता और सियाराम मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ दो देसी लोडेड पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को लंबे अरसे से कई लूट पाट की घटना और रंगदारी अंजाम देने में शंभु मेहता की तलाश थी. रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:12 AM

मधेपुरा : आलमनगर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शंभु मेहता और सियाराम मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ दो देसी लोडेड पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को लंबे अरसे से कई लूट पाट की घटना और रंगदारी अंजाम देने में शंभु मेहता की तलाश थी. रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना में एसपी विकास कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि शंभु मेहता ने जिले के चौसा,

फुलौत, आलमनगर, बिहारीगंज, पुरैनी सहित पूर्णिया जिला में भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से शंभु मेहता को पकड़ने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि शंभु मेहता और सियाराम मेहता को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ रहमतअली, आलमनगर के थानाध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, पुरैनी थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं रतवारा ओपी अध्यक्ष उमेश पासवान ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया शनिवार की रात छापामारी के दौरान सियाराम मेहता ने पुलिस बल को देखकर फरार होने की कोशिश की. करीब दो किमी तक थानाध्यक्ष आलमनगर और पुरैनी ने उसे खदेड़ा तब कही वह गिरफ्त में आया.

एसपी ने बताया कि सियाराम मेहता एवं शंभु ने मछवारों से रंगदारी मांगी थी. इससे पहले डकैती की योजना बनाते समय इनके गिरोह के जितेंद्र सिंह और मंटा मियां तो पकड़ा था लेकिन ये दोनों भागने में सफल हो गये थे. इलेक्ट्रॉनिक सर्विंलांस के जरिये दोनों पर नजर रखा गया और अंतत: पकड़ लिया गया. ये दोनों अपराधी लूट, मोटरसाइकिल चोरी और हत्या की कई घटनाओं में संलिप्त पाये गये हैं. नवगछिया, पूर्णिया और सहरसा में भी ये अपराधी घटनाओं को अंजाम देते रहे है.

Next Article

Exit mobile version