पूर्णिया : गोला के पास शहर की मुख्य सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया था. इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं वाहन चालकों तेज रफ्तार से वाहन चलाते देख लोग किनारे तो होते लेकिन कहां जाते लेकिन पानी छलकने के कारण कपड़े गीले हो रहे थे. बस स्टैंड का भी हाल बुरा : बारिश के कारण एक ओर शहर में कॉलेज चौक, मसजिद चौक आदि जगहों पर पानी जमा रहा.
वहीं शहर के बस स्टैंड के गेट के पास ही जल जमाव हो गया. इसके कारण यात्रियों को बस स्टैंड के भीतर प्रवेश करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. ऑटो जैसी गाड़ियों को भी स्टैंड से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही थी. बस स्टैंड की इस स्थिति को देखते हुए इससे पहले डीएम ने नाराजगी जतायी थी. इसके बाद ईंट डाल कर गड्ढे को भरा गया था.