पूर्णिया गोला चौक पर नारकीय स्थिति

पूर्णिया : गोला के पास शहर की मुख्य सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया था. इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं वाहन चालकों तेज रफ्तार से वाहन चलाते देख लोग किनारे तो होते लेकिन कहां जाते लेकिन पानी छलकने के कारण कपड़े गीले हो रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:30 AM

पूर्णिया : गोला के पास शहर की मुख्य सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया था. इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं वाहन चालकों तेज रफ्तार से वाहन चलाते देख लोग किनारे तो होते लेकिन कहां जाते लेकिन पानी छलकने के कारण कपड़े गीले हो रहे थे. बस स्टैंड का भी हाल बुरा : बारिश के कारण एक ओर शहर में कॉलेज चौक, मसजिद चौक आदि जगहों पर पानी जमा रहा.

वहीं शहर के बस स्टैंड के गेट के पास ही जल जमाव हो गया. इसके कारण यात्रियों को बस स्टैंड के भीतर प्रवेश करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. ऑटो जैसी गाड़ियों को भी स्टैंड से बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही थी. बस स्टैंड की इस स्थिति को देखते हुए इससे पहले डीएम ने नाराजगी जतायी थी. इसके बाद ईंट डाल कर गड्ढे को भरा गया था.

शहर की मुख्य सड़कों पर दो फीट तक जम गया है पानी, घर से सामान िनकाल कर सुरक्षित िठकाने पर रख रहे लोग
रेलवे ढाला के पास गड्ढा हादसे को दे रहा आमंत्रण
रेलवे ढाला के दोनों साइड बने गड्ढे मौत को आमंत्रण दे रहा है. दोनों साइड बड़ा गड्ढा बना हुआ है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि अगर लोड ट्रक इधर से गुजरती है तो हमलोग दुकान छोड़कर बाहर निकल जाते है. क्योंकि गाड़ी इतनी झुक जाती है कि कभी पलट सकती है. बुधवार को तीन मोटरसाइकिल चालक इस गड्ढे में गिर गये. तीनों मोटरसाइकिल में दो दो महिलाएं भी थी. हालांकि सभी को हल्की चोटे आयी. इस तरह सड़क की दुर्दशा के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version