शहर में फैले पानी से महामारी की आशंका
जलजमाव . लोगों के लिए अब नासूर बनती जा रही है जलजमाव की समस्या मूसलधार बारिश के बाद शहर की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. मुहल्लावासियों को जलजमाव के कारण जीना दूभर हो गया है. शहर में जलजमाल की समस्या नासूर बनती जा रही है. विशेषज्ञों की माने तो शहर में फैले गंदे […]
जलजमाव . लोगों के लिए अब नासूर बनती जा रही है जलजमाव की समस्या
मूसलधार बारिश के बाद शहर की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. मुहल्लावासियों को जलजमाव के कारण जीना दूभर हो गया है. शहर में जलजमाल की समस्या नासूर बनती जा रही है. विशेषज्ञों की माने तो शहर में फैले गंदे पानी से महामारी फैलने की
आशंका है.
मधेपुरा : शहर में जल जमाव से निबटने के लिए अब तक न तो जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की पहल की गयी और न ही नगर परिषद के द्वारा. वार्ड वासियों के बीच इस समस्या को लेकर आक्रोश पनपते जा रहा है. घर से बेघर हुए लोग सड़क पर त्रिपाल एवं प्लास्टिक टांग कर अपना जीवन व्यतित करने को मजबूर है. इसकी जिला प्रशासन को तनिक सी चिंता ही नहीं है. घरों में कमर भर पानी है, खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. अनाज पानी सड़ने के कगार पर है.
पानी व आंधी में गिरा घर. जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण हम शहरवासियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. नदी में पानी काफी बढ गया है. वार्ड नंबर 05, 06 के मुहल्ले वासियों ने बताया कि शनिवार की रात आयी तेज आंधी वा पानी में आधा दर्जन कच्चे मकान गिर कर ध्वस्त हो गया. वहां पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है. पीड़ित लोगों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत वार्ड पार्षद से भी की. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.
मुहल्ले में भरे पानी से होकर गुजरती महिलाएं.
वार्डों की स्थिति हुई बद से बदतर
सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित शिवपुरी मोहल्ले में शनिवार की रात राकेश कुमार झा सहित दो लोगों का घर पानी व आंधी में गिर गया था. वार्ड संख्या 14 स्थित गायत्री मुहल्ला में सभी लोग अपने – अपने घर छोड़ कर सड़क पर सरण लिये हुए है. पीड़ित लोग खुले आसमान के नीचे सड़क पर रात काटने को मजबूर है. सड़क पर रहे रहे प्रीतम देवी, सिंकी देवी, गुलाबी देवी, रेखा देवी, सुनिता देवी, काजल देवी, प्रमिला देवी, बेबी देवी, रघुनंद राम, सुनील मंडल, उषा देवी, विनोद राय ने बताया कि हम सभी के घर में कमर भर पानी लगा हुआ है. वहीं पानी से होकर गुजर रहे सीता देवी, सीमा देवी, रंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी ने बताया कि नदी का पानी घर में घुस गया है.विद्यापुर मुहल्ला में जल जमाव होने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया. पूनम देवी, अनिता देवी, आशा देवी, निलम देवी, गीता देवी, अनिता देवी टू, समतोलिया देवी, भुखिया देवी, सोभा देवी ने बताया कि अब तक कई नहीं पहुंचा है.