डूबने से बच्चे की मौत
मां के साथ स्नान करने गया था सत्यम आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजौड़ी पंचायत स्थित जगदीश पुर बाजार से सटे डायनेज नदी में डूबने से तीन वर्षीय बालक सत्यम कुमार की मौत हो गयी. इस संदर्भ में सत्यम के पिता संतोष मेहता ने बताया कि जित्या पर्व के दौरान बालक अपनी मां के […]
मां के साथ स्नान करने गया था सत्यम
आलमनगर : आलमनगर थाना क्षेत्र के कुंजौड़ी पंचायत स्थित जगदीश पुर बाजार से सटे डायनेज नदी में डूबने से तीन वर्षीय बालक सत्यम कुमार की मौत हो गयी. इस संदर्भ में सत्यम के पिता संतोष मेहता ने बताया कि जित्या पर्व के दौरान बालक अपनी मां के साथ स्नान करने दो दिनों तक वहां गया था. रविवार की संध्या चार बजे घर में कोई नहीं था. वह अपनी मां को खोजते-खोजते डायनेज नदी के पास आ गया और नदी में डुब गया. वहीं अपनी एकलोता पुत्र की मौत होने की खबर सुनते हीं मां बेसुध हो गयी और पुरा गांव में मातम छा गया.