बारिश व जलजमाव से सैकड़ों परिवार सड़क पर

केवल सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित अल्पसंख्यक टोला में 62 परिवार के घर ढहे कई टोलों का संपर्क भंग, प्रखंड की कई पंचायतों में है यही हाल, प्रशासन केवल जांच की कर रहा खानापूर्ति शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश और आंधी से प्रखंड क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 4:28 AM

केवल सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित अल्पसंख्यक टोला में 62 परिवार के घर ढहे

कई टोलों का संपर्क भंग, प्रखंड की कई पंचायतों में है यही हाल, प्रशासन केवल जांच की कर रहा खानापूर्ति
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश और आंधी से प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों लोगों सड़क पर आ गये है. घरों में पानी घुस गया है. साथ ही कई दर्जन फूस के घर भी धराशायी हो गया है. लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का राहत वितरण नहीं किया गया है. सिर्फ जांच कर खाना पूर्ति की जा रही है. गरीबों के परिवार दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं. पीड़ित सड़क पर खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे है. घर आंगन में बारिश की पानी जमा है.
इससे लोगों में संक्रामक रोग फैलने डर बना है. सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर 11 डीएसपी टोला के अल्पसंख्यक टोला में बारिश का नजारा कुछ और ही देखा गया. इस वार्ड में लगभग 62 परिवारों के घर बारिश होने से ढह कर गिर गया है. घरों में पानी रहने के कारण लोग सड़क पर रह रहे हैं. ज्ञात हो कि शनिवार की रात्री से रुक- रुक कर हो रहे तेज बारिश और आंधी से जहां प्रखंड क्षेत्र के कई सड़कों के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. जिस कारण कई टोलों का संपर्क भंग हो गया है.
साथ ही ग्राम पंचायत बेहरारी के वार्ड नंबर एक और दो के अमरेंद्र सरदार, रामजी सरदार, नागेश्वर सरदार, नंदेव सरदार, झरीलाल सरदार, बंदे सरदार, बेचन सरदार, जनार्दन सरदार, बिरेंद्र सरदार, हरिलाल सरदार एवं सात नंबर वार्ड के गुलसन खातून व जवाहर के घर सहित अन्य वार्डों के दर्जनों लोगों के घरों में बारिश का पानी जमा है. सभी परिवार का चूल्हा तक बंद है. सोनवर्षा पंचायत के डीएसपी टोला वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य बीबी खातून के पति फसीउद्दीन ने बताया कि इस टोले में अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवार कच्चे मकान बनाकर रहते है. मो अजीज , समसुद्दीन , इलियास , एसुफ , सडड्रल , मखमुल ,
नईम , अलाउद्दीन, सलीम, जमीला खातून ,इस्लाम, उरफान अमीर ,जहागीर, वासिल, शमसाद, नजीर, सहमन्न ,मसलीम , जमाल , मसोमात सकुर्नि, जमीला, मोनी, कैलाश कुमार, रामानंद मोदी , इसलाम, रजाक ,सहित कई परिवार बारिश से खासे प्रभावित है. वहीं जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर 8 ,9,11,14 एवं 15 में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया था. पंप सेट के माध्यम से पानी निकाला गया. लेकिन चारों और पानी की दबाव रहने के कारण अभी भी लोगों के घरों में पानी जमी हुई है. सीओ ज्ञान प्राकाश सेराफिम गृह क्षति और घर में लगे पानी की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version