अवैध उगाही को लेकर छात्रों में आक्रोश

मधेपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत बलदेव बंदेलाल उच्च विद्यालय गोढैला में वर्ग नवम् एवं दसम के छात्र – छात्राओं से मनमाने ढंग से परीक्षा फीस के नाम पर अवैध राशि की उगाही को लेकर छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया. छात्र टूनटून कुमार, नीतीश कुमार, ज्योतिश कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार, कपूर कुमार, सोनू कुमार, रूपेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:57 AM

मधेपुरा : सदर प्रखंड अंतर्गत बलदेव बंदेलाल उच्च विद्यालय गोढैला में वर्ग नवम् एवं दसम के छात्र – छात्राओं से मनमाने ढंग से परीक्षा फीस के नाम पर अवैध राशि की उगाही को लेकर छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया.

छात्र टूनटून कुमार, नीतीश कुमार, ज्योतिश कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार, कपूर कुमार, सोनू कुमार, रूपेश कुमार, विवेक कुमार, मनीष कुमार, रोणित कुमार, कुंदन कुमार, गोलू कुमार समेत आदि ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार एवं सहायक शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार हमलोगों का शोषण होता है.
प्रधानाध्यापक की मनमानी से परीक्षा शुल्क के नाम पर अवैध राशि वसूली जाती है. ग्रामीण भोला दास यादव एवं पन्ना लाल यादव ने बताया कि विद्यालय की विधि व्यवस्था बहुत खराब है. परीक्षा के नाम पर 120 से 180 रुपये तक राशि की अवैध उगाही, रसीद नहीं देना गलत है. इस बाबत मनोज कुमार ने बताया मेरे पर लगाया गया आरोप निराधार है.
डीइओ बद्री नारायण मंडल ने कहा कि परीक्षा में अवैध उगाही हो रही है इसकी जानकारी मूझे नहीं है. विद्यालय जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version