शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रह योजना का शुभारंभ हो गया. अब सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़े का संग्रह करेंगे. इसके लिए लोगों को मासिक शुल्क देना पड़ेगा.
Advertisement
कर्मी को दें कूड़ा, नहीं तो लगेगा जुर्माना आदेश . डोर टू डोर कचरा संग्रह लागू
शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रह योजना का शुभारंभ हो गया. अब सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़े का संग्रह करेंगे. इसके लिए लोगों को मासिक शुल्क देना पड़ेगा. मधेपुरा : आप अपने घर के बाहर खाली जगह या नाली में कचरा डालने की आदत को बदल लें, […]
मधेपुरा : आप अपने घर के बाहर खाली जगह या नाली में कचरा डालने की आदत को बदल लें, रविवार से आपके घर कचरा लेने नगर परिषद का सफाईकर्मी पहुंचेगा़ इसके लिए मासिक शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है. कचरा यत्र तत्र बिखेरने वालों पर जुर्माना का भी प्रावधान है. शनिवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रह योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने उपरोक्त बातें कही. इस मौके पर शहर में रैली भी निकाली गयी.
उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है़ घर-घर जाकर कचरा संग्रह के बाद नगरवासियों को कचरा से मुक्ति मिलेगी़, वहीं यत्र-तत्र बिखरे कचरे से भी लोग निजात पायेंगे़ मुख्य पार्षद ने कहा पूरे नगर परिषद क्षेत्र को वार्ड नंबर- 01 से 13 तथा वार्ड नंबर- 14 से 26 दो जोन में बांटा गया है़ वार्ड एक से 13 तक पंच फाउंडेशन तथा वार्ड 14 से 26 तक जीवन ज्योति संस्थान को कचरा संग्रह करना है.
जारी किया गया पांच
रंग का कार्ड
इस मौके पर पांच रंग का कार्ड भी जारी किया गया है. गृहस्वामी के लिए हरा कार्ड है. उन्हें 25 रुपये मासिक सेवा शुल्क प्रदान करना है. किरायेदार के लिए नीला कार्ड जारी किया गया है. उनके लिए 50 रुपये सेवा शुल्क निर्धारित है. दुकानदार के लिए पीला कार्ड है व उन्हें भी 50 रुपये ही शुल्क देना है. फूटपाथी होटल के लिए गुलाबी कार्ड जारी किया गया है.
उनका सेवा शुल्क 75 रुपये निर्धारित है. वहीं आवासीय तथा खानपान होटल के लिए कत्थई रंग का कार्ड निर्धारित है. उन्हें 250 रुपये मासिक शुल्क देना है. अगर 15 अक्टूबर के बाद कोई भी कचरा बाहर फेंकता हुआ पकड़ा जायेगा, तो उन्हें भी इसी तर्ज पर जुर्माना की राशि जमा करनी होगी. कार्ड लेते ही कार्डधारी का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा. वे एप से जुड़ जायेंगे और कचरा उठाया गया है कि नहीं इसकी जानकारी दे सकेंगे.
मैं नहीं तू से मिलेगी निजात
मुख्य पार्षद ने कहा डोर टू डोर कचरा संग्रह योजना के बाद मैं नहीं तू, तू नहीं मैं कहने से निजात मिल जायेगा. हर वार्ड तथा हर घर के लिए निर्धारित व्यक्ति पहुंचेगे. कहीं भी गड़बड़ी होने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन सशक्त स्थायी समिति सदस्य ध्यानी यादव, वार्ड पार्षद रविशंकर यादव, पार्षद प्रतिनिधि मो इसरार अहमद, मो कारी, रूदल यादव आदि मौजूद थे.
कचरा संग्रह कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते मुख्य पार्षद.
नगर परिषद को सुंदर बनाने के लिए व कचरा फेंकने की परेशानी से निजात दिलाने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रह योजना नागरिकों के अपेक्षित सहयोग से ही योजना सफल होगी. किसी भी तरह की असुविधा होने पर वे स्वयं मोबाइल संख्या 9431242042 पर उपलब्ध है. उन्हें मैसेज करें ताकि संबंधित एजेंसी एवं अधिकारियों तक उसे भेज कर कार्य कराया जा सके.
डाॅ विशाल कुमार बबलू, मुख्य पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement