विश्व शांति के नारे के साथ निकाली रैली
मधेपुरा : महारणालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा समीप पुष्प एवं माल्यार्पण कर शांति मार्च को जिलापदाधिकारी मो सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विदा की. भारत स्काउट और गाइड मधेपुरा के तत्वावधान में केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्वप्रथम स्काउट गाइड ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर […]
मधेपुरा : महारणालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा समीप पुष्प एवं माल्यार्पण कर शांति मार्च को जिलापदाधिकारी मो सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विदा की. भारत स्काउट और गाइड मधेपुरा के तत्वावधान में केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्वप्रथम स्काउट गाइड ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर सलामी दी. स्काउट मास्टर सुभाष चंद आजाद, अमित कुमार एवं दर्जनों स्काउट मास्टरों ने सहयोग किया.