ड्रेनेज में डूबने से दो किशोरियों की मौत
पुरैनी : खंड के मकदमपुर पंचायत अंतर्गत फुलपुर से छब्बुबासा जाने वाली सड़क के समीप स्थित ड्रेनेज में उक्त गांव की दो किशोरी की मौत डूबने से हो गयी. इस बाबत परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार झकसू शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री नीभा कुमारी एवं उक्त गांव के ही सच्चिदानंद शर्मा की 13 वर्षीय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 3, 2016 3:58 AM
पुरैनी : खंड के मकदमपुर पंचायत अंतर्गत फुलपुर से छब्बुबासा जाने वाली सड़क के समीप स्थित ड्रेनेज में उक्त गांव की दो किशोरी की मौत डूबने से हो गयी. इस बाबत परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार झकसू शर्मा की 12 वर्षीय पुत्री नीभा कुमारी एवं उक्त गांव के ही सच्चिदानंद शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री बकरी व भैंस चराने ड्रेनेज के पास गयी थी.
...
भैंस को डैनेज के पानी में नहलाने के क्रम में नीभा का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में डैनेज के बीचों बीच चली गयी नीभा को बचाने गयी नीजु भी डूब गयी. जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक दोनों की डूबने से मौत हो चूकी थी. घटना की सूचना पाकर अंचालिधारी अशोक कुमार मंडल एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन नें घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. वहीं मृत दोनों किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 7:58 PM
January 15, 2026 7:47 PM
January 15, 2026 7:42 PM
January 15, 2026 7:11 PM
January 15, 2026 7:08 PM
January 15, 2026 6:58 PM
January 15, 2026 6:48 PM
January 15, 2026 6:58 PM
January 15, 2026 6:38 PM
January 15, 2026 6:32 PM
