मुखिया पति व 12 के विरुद्ध प्राथमिकी

मधेपुराः सदर प्रखंड के मठाही पंचायत में बुधवार को मूर्ति विसजर्न के दौरान हुए गोलीबारी में एक महिला की मौत के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. ऐतिहात बरतते हुए सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल को गांव में शांति व्यवस्था बहाल होने तक कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:24 AM

मधेपुराः सदर प्रखंड के मठाही पंचायत में बुधवार को मूर्ति विसजर्न के दौरान हुए गोलीबारी में एक महिला की मौत के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. ऐतिहात बरतते हुए सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल को गांव में शांति व्यवस्था बहाल होने तक कैंप करने निर्देश दिया है.

घटना के बाबत परमानंद यादव के फर्द बयान पर सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या 61/14 दर्ज करते हुए मुखिया पति अजीर बिहारी उर्फ देवराज अर्स सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 350 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस संबंधित जगहों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version